Advertisement

Hyderabad: किडनैपिंग केस में BJP नेता गिरफ्तार, बदला लेने के लिए कराया था अपहरण

पुरानी रंजिश के चलते हैदराबाद में बीजेपी के पार्षद ने एक व्यक्ति और उसके बेटे की किडनैपिंग करवाई. पुलिस ने किडनैपिंग करन वालों को पकड़ा तो बीजेपी नेता का नाम सामने आया. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि बीजेपी नेता का नाम पहले भी किडनैपिंग के केस में आ चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

लंका लक्ष्मीनारायण का बेटा सुब्रमण्यम लंका लक्ष्मीनारायण का बेटा सुब्रमण्यम
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC) के पार्षद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बद्दाम प्रेम महेश्वर रेड्डी (Baddam Prem mahewar Reddy) और उसके साथी श्रवण को 21 साल के युवक के अपहरण और उसके साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

दोनों पर पहले भी किडनैपिंग करने और मारपीट करने का केस भी दर्ज हो चुका है. बीजेपी नेता पर भुवनगिरी जयशंकर का अपहरण कर प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. जानकारी के मुताबाकि, जीएमएमसी में गद्दीयानाराम (Gdaddiannaram) वार्ड से बीजेपी पार्षद बद्दाम प्रेम महेश्वर रेड्डी का सरूरनगर में पी एंड टी कॉलोनी निवासी लंका लक्ष्मीनारायण से कई मामलों के लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement

लंका लक्ष्मीनारायण गद्दीयानाराम वार्ड और पी एंड टी कॉलोनी के कई मामलों में शामिल है और वह पुराना बदमाश भी है. बद्दाम को लक्ष्मीनारायण का डिवीजन के मुद्दो में हस्तक्षेप पसंद नहीं था और उसके चेले श्रवण का भी लक्ष्मीनारायण से पुराना विवाद था.

वहीं, लंका लक्ष्मीनारायण और उनके भाई लंका मुरली के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. जिसकी जानकारी लंका मुरली ने श्रवण को दी और श्रवण ने यह बात बीजेपी नेता बद्दाम को बताई थी. लक्ष्मीनारायण को सबक सिखाने की नियत पार्षद बद्दाम प्रेम महेश्वर रेड्डी और श्रवण ने मिलकर लंका लक्ष्मीनारायण का अपहरण करवाकर उसकी पिटाई करने की योजना बनाई.

महेश्वर रेड्डी ने सचिवालय में वित्त विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मचारी पुनीथ थिवारी जो बीजेपी का समर्थक भी है, उससे संपर्क किया. पुनीथ से लक्ष्मीनारायण और उसके बेटे सुब्रमण्यम का अपहरण करने की बात कही. इसके लिए बद्दाम प्रेम महेश्वर रेड्डी ने पुनीत को मोटी रकम देने की वादा किया.

Advertisement

जिसके बाद एक अगस्त की शाम पुनीथ अपने दोस्तों के साथ पार्षद बद्दाम से मिलने के लिए वनस्थलीपुरम क्षेत्र में गया और यहां सभी ने शराब पी और किडनैपिंग के लिए प्लान तैयार किया. प्लान के मुताबिक, नशे में चूर पुनीथ कुछ लोगों के साथ दो कार में सावर होकर दो सितंबर की रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर लंका लक्ष्मीनारायण के घर पहुंचा.

पुनीथ और उसके साथी कार से लक्ष्मीनारायण के घर पहुंचे थे. लक्ष्मीनारायण का बेटा लंका सुब्रमण्यम पुनीथ की पकड़ में आ गया. लक्ष्मीनारायण घर मौजूद नहीं था जिसके चलते वो बच गया. आरोपी सुब्रमण्यम को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ नलगोंडा जिले के चिंतलपल्ली (वी एंड एम) के बाहरी इलाके में स्थित एक स्थान पर ले गए. वहां उन लोगों से सुब्रमण्यम को बुरी तरह मारा. बेटे के किडनैप होने की जानकारी लक्ष्मीनारायण ने राचकोंडा पुलिस को दी. 

लक्ष्मीनारायण की दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर सुब्रमण्यम को किडनैपरों के चंगुल से छुड़ा लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने पुनीथ और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में पुनीथ ने सारा राज उगल दिया.

पुलिस को पुनीथ और बद्दाम के बीच लक्ष्मीनारायण और उसके बेटे की किडनैपिंग के लिए हुई चैट भी मिली. जिसमें किडनैपिंग को लेकर बातचीत की गई थी. इस मामले में पुलिस ने पुनीथ थिवारी, रवि वर्मा, पार्षद प्रेम महेश्वर रेड्डी, हेमंत, श्रवण के अलावा एक अन्य आरोपी कोटेश्वर राव को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

कोटेश्वर राव के नाम पर अगस्त महीने में सरूरनगर पुलिस थाने में धारा 364, 367, 342, 324, 506 आईपीसी आर/डब्ल्यू 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसमें उसने भुवनागिरी जयशंकर को एक लाख की फिरौती के लिए किडनैप किया था. राचकोंडा पुलिस का कहना है कि किडनैपिंग के दोनों मामलों में का मास्टर माइंड बीजेपी नेता बद्दाम प्रेम महेश्वर रेड्डी ही था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement