Advertisement

बंगाल: पति की गैरमौजूदगी में BJP नेता की पत्नी के साथ गैंगरेप, TMC वर्कर गिरफ्तार

शिकायत के मुताबिक, पीड़ता का पति कुछ काम के लिए शनिवार को कोलकाता गया था. तभी टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष कुतुबुद्दीन मलिक और टीएमसी यूथ अध्यक्ष देवाशीष राणा शनिवार रात करीब 12.30 बजे भाजपा कार्यकर्ता के घर जाते हैं और पीड़िता का नाम बुलाते हैं.

टीएमसी नेताओं पर गैंगरेप का आरोप (प्रतीकात्मक) टीएमसी नेताओं पर गैंगरेप का आरोप (प्रतीकात्मक)
aajtak.in
  • हावड़ा,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • पीड़िता ठीक से बोल नहीं पाती
  • पति ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

भाजपा के एक कार्यकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों पर अपनी पत्नी के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार रात को टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष और यूथ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. यह घटना अमता विधानसभा क्षेत्र के बागनान की है. 
 
पीड़िता को कुछ महीने पहले स्ट्रोक आया था. ऐसे में वह ठीक से बोल नहीं पाती. वहीं, पीड़िता के पति और भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, मेरी पत्नी ने बताया कि वे 5 लोग थे. मेरी पत्नी को 6 महीने पहले स्ट्रोक पड़ा था, ऐसे में वह बोल नहीं सकती. 

Advertisement

घर पर मौजूद नहीं था पति

शिकायत के मुताबिक, पीड़ता का पति कुछ काम के लिए शनिवार को कोलकाता गया था. तभी टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष कुतुबुद्दीन मलिक और टीएमसी यूथ अध्यक्ष देवाशीष राणा शनिवार रात करीब 12.30 बजे भाजपा कार्यकर्ता के घर जाते हैं और पीड़िता का नाम बुलाते हैं. शिकायत में आगे कहा गया है कि पीड़िता को लगा कि उसका पति वापस आ गया है, इसलिए उसने गेट खोल दिया. तभी दोनों आरोपी घर में घुस गए और पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. 
 
हादसे के बाद बेटे ने अपने पिता को जानकारी दी. इसके बाद महिला को उलुबेरिया हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार कर उलुबेरिया सब डिवीजन कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. वहीं, पुलिस दो और टीएमसी नेताओं से मामले में पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

मैं विपक्ष में, इसलिए ऐसा किया गया

भाजपा कार्यकर्ता ने दावा किया है कि राजनीतिक बदले के लिए यह किया गया. भाजपा कार्यकर्ता ने कहा, मैं विपक्षी दल में हूं और टीएमसी को एक मौका चाहिए था और उन्हें यह मौका मिला, इसलिए उन्होंने मेरी पत्नी का उत्पीड़न किया. भाजपा कार्यकर्ता ने इस मामले में तीन और टीएमसी कार्यकर्ताओं के नाम केस दर्ज कराया है. उधर, अमता से टीएमसी विधायक ने कहा, यह हादसा दुखद है. हम परिवार के साथ खड़े हैं. पुलिस मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. 

(इनपुट- प्रेमा राजा राम, बैद्यानाथ झा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement