Advertisement

दिल्ली: मयूर विहार में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पार्क में बेंच पर मिली लाश

पुलिस के मुताबिक अभिषेक परिवार के साथ जनता फ्लैट, मयूर विहार फेज-3 में रहता था. इसके परिवार में पिता शिव शंकर प्रसाद, मां गेंदा देवी और दो शादीशुदा बहनें हैं. अभिषेक एमबीए करने के बाद नोएडा की एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता था.

अभिषेक की फाइल फोटो अभिषेक की फाइल फोटो
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST
  • नोएडा की एक बड़ी कंपनी में कार्यरत था शख्स
  • रात को खाना खाने के बाद टहलने निकला युवक
  • अगले दिन पार्क में बेंच पर युवक का मिला शव

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त अभिषेक कुमार (27) के रूप में हुई है. बीती गुरुवार रात को अभिषेक खाना खाने के बाद टहलने निकला था. इसके बाद अगले दिन पास के एक पार्क में उसकी लाश एक बेंच पर मिली. अभिषेक के बाएं हाथ पर इंजेक्शन लगाने के 20-22 निशान मिले हैं. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. परिवार की शिकायत पर गाजीपुर थाना पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद अभिषेक का शव परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, अभिषेक परिवार के साथ जनता फ्लैट, मयूर विहार फेज-3 में रहता था. इसके परिवार में पिता शिव शंकर प्रसाद, मां गेंदा देवी और दो शादीशुदा बहनें हैं. अभिषेक एमबीए करने के बाद नोएडा की एक बड़ी कंपनी में नौकरी करता था. लॉकडाउन के बाद से उसकी कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम किया हुआ था. रात को खाना खाने के बाद वह टहलने जाता था. 27 अगस्त की रात को वह घर से टहलने के लिए निकला. इसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजन उसके मोबाइल पर कॉल करते रहे, लेकिन उसका फोन नहीं उठा. परिवार ने गाजीपुर थाने में इस संबंध में शिकायत दी थी.

अगले दिन पार्क में टहलने आए एक शख्स ने अभिषेक को अचेत अवस्था में पार्क की बेंच पर बैठे हुए देखा. उसकी जेब में मोबाइल बज रहा था, उसकी बहन लगातार उसे फोन कर रही थी. शख्स ने फोन उठाकर बताया कि शायद उसकी मौत हो गई है. परिवार के लोग फौरन वहां पहुंचे, पुलिस भी आ गई. अभिषेक के दाएं हाथ में इंजेक्शन के निशान मिले. परिजनों का आरोप है कि अभिषेक को किसी ने मारा है. पुलिस उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement