Advertisement

Dhoom 4 Coming Soon...ब्लैकबोर्ड पर लिख चोरों ने दी पुलिस को चुनौती- पकड़ सको तो पकड़ लो

Dhoom Style Robbery: चोरों की शातिर गैंग ने एक स्कूल में बॉलीवुड फिल्म Dhoom स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही साथ गैंग के मेंबर पुलिस को पकड़ने की लिखित चुनौती भी दे गए. तीन दिन से पुलिस अभी भी खाली हाथ है.

पुलिस को चोरों ने पकड़ने की चुनौती दी.  पुलिस को चोरों ने पकड़ने की चुनौती दी.
मोहम्मद सूफ़ियान
  • नबरंगपुर ,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • स्कूल में हुई dhoom स्टाइल में चोरी
  • पुलिस को पकड़ने की चुनौती दे गए चोर
  • ओडिशा के नबरंगपुर जिले का मामला

ओडिशा के नबरंगपुर जिले के इंद्रावती हाई स्कूल में हुई चोरी चर्चा का विषय बन गई है. चोरों ने स्कूल से कंप्यूटर, प्रिंटर, जेरोक्स मशीन और अन्य कीमती सामान गायब कर दिया. साथ ही ब्लैक बोर्ड पर 'Its me Dhoom 4' लिख दिया. सिर्फ यहीं नहीं, पुलिस को चुनौती देते हुए भी लिखा कि अगर पकड़ सकते हो तो पकड़ लो. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को स्कूल के चपरासी ने देखा कि ऑफिस के मेन गेट का ताला टूटा है. साथ ही एक कमरे से कंप्यूटर, प्रिंटर, जेरोक्स मशीन और अन्य कीमती सामान की चोरी हो गई है. चपरासी ने इस घटना की पूरी जानकारी हेडमास्टर को दी. जिसके बाद स्थानीय खातीगूढ़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 

स्कूल में 'Its me Dhoom 4' लिखकर चोरी करने का तरीका और  पुलिस को चुनौती देना जिले में चर्चा का विषय बना है. साथ ही चोरों ने चोरी के बाद ब्लैकबोर्ड पर कई फोन नंबर भी लिख दिए. हालांकि, मजेदार बात तब सामने आई जब ब्लैकबोर्ड पर लिखा एक नंबर स्कूल के टीचर का निकला. 

ब्लैकबोर्ड पर पुलिस को लिखित चुनाती दे गए चोर.

वहीं, टीचर ने कहा कि इस घटना से मेरा कोई लेन-देन नहीं है. चोरों ने मेरा मोबाइल नंबर ब्लैकबोर्ड पर क्यों लिखा है? मुझे नहीं पता है.

Advertisement

Aajtak से बात करते हुए नबरंगपुर की एसपी एस सुश्री ने कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है. हालांकि, चोरी की गई चीजों के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई ब्यौरा नहीं दिया. 

स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर जांचकर स्निफर डॉग के जरिए चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी कहा कि चोर कितना भी चालाक हो, वह पुलिस ने नहीं बच सकता है. हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

स्कूल के हेडमास्टर सर्वेश्वर बेहरा ने कहा कि हाल ही में स्कूल के दो शिक्षकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में कुछ संगीत से जुड़े सामानों को भी चोरों ने चुरा लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी और हमें हमारा कीमती सामान मिल जाएगा. 

बता दें कि जिले में चोरों ने इससे पहले भी इसी तरीके से विद्यालयों में चोरी की है. चोरों का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी करना होता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सरकारी दफ्तरों सुरक्षा का इंतजाम बढ़ाने की मांग की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement