Advertisement

BIHAR: किसी बड़ी साजिश की थी तैयारी, बम धमाकों से दहला मोतिहारी

बिहार के मोतिहारी में एक घर में बनाकर रखे गए दो बम में अचानक धमाका हो गया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक किसी बड़ी साजिश की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने मौके से पांच जिंदा बम और कारतूस भी बरामद किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • बम धमाकों से दहला बिहार का मोतिहारी
  • एसपी ने कहा, ऐसा लग रहा किसी बड़ी साजिश की थी तैयारी

बिहार के मोतिहारी में आपराधिक वारदातों का सिलसिला जारी है और आज इसी क्रम में शहर के बीचोबीच या यूं कहें की शहर की हृदय स्थली अगरवा मोहल्ले में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया.

ये धमाका एक घर में हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक साजिश को अंजाम देने के लिए घर में रखे गए दो बम में अचानक धमाका हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आपराधिक घटना को अंजाम देने के मकसद से विकास यादव नाम के अपराधी ने यह बम अपने किराये के घर में रखा था जिसमें  धमाका हो गया और पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. 

घटना के बाद विकास यादव घर छोड़कर फरार हो गया. धमाके की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां से पांच जिंदा बम और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.    

घटना की गंभीरता को देखते हुए मोतीहारी के एसपी डॉ कुमार आशीष और सदर डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिसबल और टेक्निकल सेल की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.  

पुलिस ने उसी मकान में रह रही महिला और अन्य लोगों से जरूरी जानकारी जुटाई जिसके बाद एसपी ने नगर थाने को जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का आदेश दिया है.

Advertisement

घटना को लेकर मोतिहारी के एसपी आशीष कुमार ने बताया कि अगरवा मोहल्ले में ये घटना घटित हुई है जहां किराये के मकान में एक व्यक्ति रहता था और बम बनाता था. इसी दौरान दो बम फट गए.

उन्होंने कहा, जांच के दौरान पांच जिंदा बम और दो कारतूस बरामद किए गए हैं, शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन किया जाएगा.

मामला चाहे जो भी हो लेकिन इस घटना ने ये साबित कर दिया है कि एक बार फिर मोतीहारी को दहलाने की तैयारी अपराधियों द्वारा की जा रही है और गांधी के शहर में कोई भी बड़ी घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement