Advertisement

पश्चिम बंगाल: स्कूल में बम विस्फोट से फैली दहशत, अंदर क्लास में बैठे थे बच्चे और टीचर

वारदात उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ के सरकारी स्कूल की है. पुलिस के मुताबिक, ये स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है. शनिवार सुबह स्कूल में क्लास चल रही थी. इसी बीच, सुबह अचानक एक भारी विस्फोट हुआ, जिससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच की.
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के एक स्कूल में बम विस्फोट की घटना सामने आई है. घटना की वजह से स्कूल में क्लास में बैठे बच्चे और टीचर्स के बीच अफरा-तफरी मच गई. घटना शनिवार सुबह की है. विस्फोट से स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा डैमेज हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शिक्षकों से जानकारी ली है.

Advertisement

वारदात टीटागढ़ के सरकारी स्कूल की है. पुलिस के मुताबिक, ये स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है. शनिवार सुबह स्कूल में क्लास चल रही थी. इसी बीच, सुबह अचानक एक भारी विस्फोट हुआ, जिससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. 

छत पर सुना गया विस्फोट, एक हिस्सा डैमेज

पुलिस का कहना था कि सूचना मिली है कि टीटागढ़ में फ्री इंडिया हाई स्कूल है. यहां सुबह करीब साढ़े 11 बजे छत पर विस्फोट की आवाज सुनी गई. शिक्षक ऊपर गए और देखा कि विस्फोट की वजह से छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल की इमारत पर किसी ने बम फेंका है. पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन वारदात को अंजाम देने वाले के बारे में पता किया जा रहा है.

Advertisement

बम के बारे में पता किया जा रहा है

डिप्टी कमिश्नर आशीष मौर्य ने बताया कि स्कूल में बम विस्फोट हुआ है, लेकिन अभी ये बताना मुश्किल है कि यहां पर बम रखा हुआ था- यह किसी ने बम फेंका है. जरूरत पड़ेगी तो हम फॉरेंसिक जांच भी करवाएंगे. मामले की जांच चल रही है. CCTV भी खंगाला जा रहा है.

टीएमसी बोली- अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा

बैरकपुर के सांसद और TMC नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि इलाके में इस तरह की ये पहली घटना है. अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा. पुलिस को और सक्रिय होने की जरूरत है. हालांकि इसमें सियासी कोई रंग हमें नहीं दिखाई पड़ रहा है और BJP किस मुंह से हम पर आरोप लगा रही है. जबकि उनके लोग खुद ही एक पुलिस वाले को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं, वो किस मुंह से हम ऐसा आरोप लगा रहे हैं.

(ऋत्विक मंडल और दीपक देबनाथ के इनपुट्स के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement