Advertisement

Gurugram : क्लब में बाउंसर्स की गुंडागर्दी, लड़की और उसके मंगेतर को जमकर पीटा

बिल को लेकर हुए विवाद में गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित स्ट्राइकर क्लब में युवती और उसके मंगेतर के साथ मारपीट हुई. क्लब के बाउंसर ने दोनों को जमकर पीटा. साथ ही बाउंसर ने युवती को घसीटा भी था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद केस दर्ज कर लिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम के पब में एक बार फिर बाउंसर्स ने लोगों के साथ मारपीट की है. यहां एक पब में युवती और उसके मंगेतर के साथ बाउंसरों ने मारपीट की वारदात हुई है. विवाद पब के बिल को लेकर हुआ था. घटना 9 जनवरी की रात की बताई जा रही है. पीड़ित युवती और उसके मंगेतर ने थाने में केस दर्ज कराया है. 

Advertisement

दरअसल, 9 जनवरी सोमवार की रात को एक युवती अपने मंगेतर के साथ सेक्टर 29 में मौजूद स्ट्राइकर क्बल (Striker Club) में मौज-मस्ती करने गई हुई थी. यहां पहुंचने के बाद दोनों ने खाने-पीने का ऑर्डर किया. इसके बाद यह लोग बिल काउंटर पर पेमेंट करने पहुंचे.

क्लब की ओर से जो बिल दोनों को दिया गया, उसको लेकर इनका क्लब के लोगों से विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर गहम-गहमी हुई. इसी बीच क्बल में मौजूद बाउंसरों ने युवती और उसके मंगेतर को घसीट कर क्लब से बाहर फेंक दिया और उनके साथ जमकर मारपीट भी की. 

खुद से साथ हुई मारपीट के बाद पीड़ितों ने पुलिस को फोन पर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची सेक्टर 29 थाना पुलिस ने पूरा मामले के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आईपीसी की धारा 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. 

Advertisement

गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे मारपीट के मामले

बता दें कि गुरुग्राम में कई सारे क्लब और पब बार हैं. यहां पर सिक्योरिटी के लिए बाउंसरों मौजूद रहते हैं. पब में आने वाले लोगों के साथ बाउंसरों के द्वारा मारपीट किए जाने के कई केस सामने आ चुके हैं. मारपीट के दर्जनों केस साइबर सिटी के विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement