Advertisement

बस्ती: 'शादी का वादा कर मुझे मुंबई ले गया, दो लाख में बेचा', लड़की ने सुनाई धोखे की दर्द भरी दास्तां

पीड़िता का कहना है कि लड़के ने बहला-फुसलाकर कई बार उसके साथ संबंध बनाए. जब वो शादी की बात करती थी तो आरोपी नजरअंदाज कर देता था. गर्भवती होने पर उसने शादी का भरोसा देकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद शादी का दबाव बनाया तो उसने कहा कि पहले हम लोग मुंबई घूमने चलेंगे.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
संतोष सिंह
  • बस्ती ,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में प्यार में धोखा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर वो कई साल शारीरिक संबंध बनाता रहा. शादी की बात करने पर वह मुकर जाता था. घरवालों के दबाव बनाने के बाद शादी करने से पहले वह घुमाने के बहाने मुंबई ले गया. जहां उसे 2 लाख रुपये में बेच दिया. किसी तरह जान बचाकर वह घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर सभी दंग रह गए.

Advertisement

गौरतलब है कि पीड़िता गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र की निवासी है. वह बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर में रहती थी. इसी गांव के रहने वाले अनिल से उसका प्रेम प्रसंग हो गया. 

कई बार शारीरिक संबंध बनाए
युवती का कहना है कि "अनिल ने बहला-फुसलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब वो शादी की बात करती थी तो अनिल नजरअंदाज कर देता था. इतना ही नहीं, गर्भवती होने पर शादी का भरोसा देकर गर्भपात करा दिया. इसके बाद शादी का दबाव बनाया तो अनिल ने कहा कि पहले हम लोग मुंबई घूमने चलेंगे".

जुहू चौपाटी घुमाने ले गया
बताया कि "मुंबई में उसने मुझे 10-15 दिन ठीक से रखा. इसके बाद एक दिन जुहू चौपाटी घुमाने ले गया और कहा कि तुम यहीं रुकना मैं अभी आ रहा हूं, लेकिन वो वापस नहीं आया. इसके बाद मेरे पास एक लड़की और एक लड़का आया. दोनों ने कहा कि मेरे साथ चलो, हमनें तुम्हें 2 लाख रुपये में खरीदा है. किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंचने पर परिवार वालों को पूरी बात बताई. इसके बाद घरवालों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई.".

Advertisement

मामले में एडिशनल एसपी, दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी आरोपों की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement