Advertisement

टेस्ट राइड के नाम पर शोरूम से 3.5 लाख की बाइक लेकर 'रफूचक्कर' हो गया शख्स!

युवक टेस्ट राइड के नाम पर शोरूम से रॉयल एनफील्ड बाइक (Royal Enfield Bike) लेकर गायब हो गया. काफी देर बाद जब युवक बाइक लेकर नहीं लौटा तो शोरूम (Bike Showroom) कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

सांकेतिक फोटो (Getty) सांकेतिक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • बेंगलुरू ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • शोरूम से बाइक लेकर गायब हो गया युवक
  • टेस्ट राइड के लिए गया था युवक
  • पुलिस ने तलाश शुरू की तो चला पता

कर्नाटक में एक 20 वर्षीय युवक टेस्ट राइड के नाम पर शोरूम से रॉयल एनफील्ड बाइक (Royal Enfield Bike) लेकर गायब हो गया. काफी देर बाद जब युवक बाइक लेकर नहीं लौटा तो शोरूम (Bike Showroom) कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फौरन बाइक लेकर 'रफूचक्कर' हुए युवक की तलाश शुरू कर दी. लेकिन हैरानी तो तब हुई जब बाइक देर रात शोरूम के सामने खड़ी मिली. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, युवक ने सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे बेंगलुरू के राजाजीनगर के एक शोरूम से रॉयल एनफील्ड बाइक (Royal Enfield Continental GT 650) को टेस्ट राइड के लिए लिया था. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो युवक लौटा और ना ही शोरूम वालों को बाइक वापस मिली. युवक टेस्ट राइड के नाम पर बाइक लेकर गायब हो गया. 

बाइक टेस्ट राइड से पहले युवक से उसके ड्राइविंग लाइसेंस की एक फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर लिया गया था. जब काफी देर तक युवक वापस नहीं लौटा तो शोरूम के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए शोरूम के एक कर्मचारी ने कहा- "जब युवक काफी देर तक नहीं लौटा तो स्टाफ की चिंता बढ़ गई. आमतौर पर टेस्ट राइड अधिकतम एक या दो घंटे तक ही होती है. हमने उसका शाम 6.45 बजे तक इंतजार किया. हमने उसके मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वह स्विच ऑफ था. अंत में हमने राजाजीनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई." 

Advertisement

3.5 लाख रुपये की बाइक वापस दे गया

पुलिस को दी गई शिकायत में बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये बताई गई है. पुलिस ने युवक पर आईपीसी की धारा 379 (वाहन चोरी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, जब पुलिस ने जब युवक की तलाश शुरू की तो रात 9 बजे के करीब बाइक शोरूम के बाहर खड़ी नजर आई. पुलिसकर्मियों के पूछताछ करने से पहले ही युवक बाइक छोड़कर गायब हो गया था. फिलहाल पुलिस का कहना है कि हम युवक को बुलाएंगे और बाइक लौटाने में देरी के पीछे का कारण जानेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement