
मध्य प्रदेश में रीवा जिले में दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करके साथ चलने की जिद कर रही थी. इससे नाराज होकर प्रेमी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा फिर जमीन पर पटककर लातों से उसके मुंह और शरीर पर हमले किए. इससे लड़की बेहोश हो गई.
शादी की बात से गुस्साया प्रेमी
घटना जिले के मऊगंज की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी प्रेमिका गांव की सुनसान कच्ची सड़क पर खड़े थे. प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं. इतनी सी बात प्रेमी को नागवार गुजरी और देखते ही देखते उसने प्रेमिका के साथ गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी.
जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा
पिटाई के चलते लड़की घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. ये पूरी घटना पास ही खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया.
दोनों के बीच प्रेम संबंध
मामले को लेकर मऊगंज SDOP नवीन दुबे ने बताया कि घटना बीते बुधवार की है. पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. मारपीट करने वाला युवक ढेरा गांव का निवासी है. थाने पहुंची युवती की मां ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं कराई है. हालांकि, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की है.