Advertisement

गर्लफ्रेंड से भीख मंगवाकर करता था खर्च, बॉयफ्रेंड की खौफनाक सच्चाई आई सामने

लड़की का बॉयफ्रेंड रोज उसका मोबाइल चेक करता, उसे किसी से बात नहीं करने देता और अक्सर पीटता था. इतना ही नहीं वह लड़की के क्रेडिट कार्ड भी अपने पास रखता. सारे पैसे शराब पर खर्च कर देता. लेकिन एक दिन उसने सारी हदें पार कर दीं. 

सांकेतिक फोटो (गेटी) सांकेतिक फोटो (गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • गर्लफ्रेंड ने बताई बॉयफ्रेंड की सच्चाई
  • सड़कों पर भीख मंगवाता था
  • पेचकस से करता था हमला

एक लड़की ने खुलासा किया है कि कैसे उसका बॉयफ्रेंड (Boyfriend) उसे सड़कों पर भीख मांगने के लिए मजबूर (Beg On Streets) करता था. इतना ही नहीं पर्याप्त कमाई न करने पर वह उसकी बेरहमी से पिटाई भी करता था. हद तो तब हो गई जब बॉयफ्रेंड ने एक दिन लड़की को पेचकस से कई वार कर घायल कर दिया. फिलहाल, अब लड़की का बॉयफ्रेंड सलाखों के पीछे है. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा (Peterborough) की 22 साल की निकोल क्लार्ज (Nicole Clarges) ने अपने 21 वर्षीय बॉयफ्रेंड काइल हेलम (Kyle Helm) को लेकर हैरान कर देने वाली बातें बताईं. निकोल कहती हैं कि काइल शुरू से ही जोड़-तोड़ करने वाला रहा था. उसने मुझे मेरे दोस्तों और परिवार से अलग कर दिया. 

यह जोड़ी एक ही हॉस्टल में रह रही थी और कुछ ही हफ्तों में वे एक-दूसरे को डेट करने लगे. लेकिन एक दिन काइल नशे में धुत हो गया और उसने निकोल के चेहरे पर मुक्का मार दिया. निकोल के विरोध करने पर उसने माफी मांग ली और बात को टाल दिया. लेकिन दिन पर दिन काइल अपनी गर्लफ्रेंड (Girl friend) निकोल पर लगाम लगाने की कोशिश करने लगा. वह उसे बंधक बनाकर रखने लगा और गुलामों जैसा व्यवहार करने लगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डेंटिस्ट की फीस थी ज्यादा, महिला ने खुद ही उखाड़ डाले अपने 11 दांत, हुआ ये हाल

पीछा छुड़ाने के लिए निकोल ने रूम बदल दिया, लेकिन काइल उसके पीछे-पीछे वहां भी आ गया. वह निकोल का रोज मोबाइल चेक करता, किसी से बात नहीं करने देता और अक्सर पीटता था. इतना ही नहीं वह निकोल के क्रेडिट कार्ड भी अपने पास रखता. सारे पैसे शराब पर खर्च कर देता. लेकिन एक दिन उसने सारी हदें पार कर दीं. 

निकोल ने बताया कि अक्टूबर 2018 में काइल किसी भिखारी से मिलकर आया और मुझे भी भीख मांगने के लिए फोर्स करने लगा. डर के मारे निकोल Peterborough टाउन सेंटर में ठंडियों में फुटपाथ पर अजनबियों से पैसे मांगने लगी. ऐसा कई दिन चला लेकिन एक दिन कमाई थोड़ी कम हुई तो काइल भड़क उठा. उसने पेचकस से मेरे घुटनों में इतने वार किए मैं बुरी तरह घायल हो गई. वह भीख के सारे पैसे खुद ही रख लेता और शराब पर उड़ा देता. 

एक दिन बीच सड़क निकोल की पिटाई देख एक महिला उसे अपने घर ले आई. उसने पूरी बात पुलिस को बताई, जिसके बाद पुलिस ने काइल को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे चार साल जेल की सजा सुनाई गई. 

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement