Advertisement

J&K में बॉयफ्रेंड ने की डॉक्टर गर्लफ्रेंड की हत्या, Facebook पोस्ट में कही ये बात

जम्मू में महिला डॉक्टर की उसके बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के लिए उसने चाकू का इस्तेमाल किया. इसी चाकू से हत्यारोपी ने खुद को भी चोटें पहुंचाईं. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

प्रेमी जौहर गनई के साथ डॉ. सुमेधा शर्मा. (फाइल फोटो) प्रेमी जौहर गनई के साथ डॉ. सुमेधा शर्मा. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू ,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

जम्मू में मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्टर को उसके बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने आत्महत्या का प्रयास किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की हालत गंभीर है. इस वजह से वो बयान देने की स्थिति में नहीं है. वारदात को अंजाम देने से पहले उसने फेसबुक पर लिखा था कि कुछ निजी कारणों से जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है.

Advertisement

डॉक्टर की हत्या लव जिहाद का मामला- बजरंग दल

इस मामले में बजरंग दल का आरोप है कि हिंदू डॉक्टर की हत्या लव जिहाद का मामला है. मांग है कि जम्मू-कश्मीर में लव जेहाद के खिलाफ कानून लाया जाए. उधर, जम्मू पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.  

गौरतलब है कि आरोपी के एक रिश्तेदार द्वारा पुलिस को बताया कि गया कि जौहर गनई ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है कि वह कुछ निजी कारणों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है. इस पर पुलिस जम्मू के जानीपुर स्थित जौहर के घर गई. घर का गेट बाहर से बंद था. किसी तरह पुलिस घर में घुसी. यहां महिला का शव खून से लथपथ पड़ा मिला, जबकि आरोपी के पेट में गंभीर चोटें थीं. पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस

इस दौरान महिला की पहचान डॉ. सुमेधा शर्मा पुत्री कमल किशोर शर्मा निवासी तालाब तिल्लो (जम्मू) के रूप में हुई है. जबकि आरोपी की पहचान डोडा जिले के भद्रवाह निवासी जौहर गनई पुत्र महमूद गनई के रूप में हुई है. आरोपी का परिवार वर्तमान में पंपोश कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया. साथ ही आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

7 मार्च को जानीपुर में जौहर के घर गई थी सुमेधा

सूत्रों का कहना है कि सुमेधा शर्मा और जौहर के बीच प्रेम संबंध थे. उन्होंने जम्मू के एक डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) किया था. अब सुमेधा शर्मा जम्मू-कश्मीर के बाहर एक कॉलेज से एमडीएस कर रही थी. वो होली की छुट्टी पर जम्मू आई थी और 7 मार्च को जानीपुर में जौहर के घर गई थी.

यहां दोनों के बीच किसी बात पर लड़ाई हुई और उसी दौरान जौहर ने चाकू से सुमेधा की हत्या कर दी. इसके बाद उसी चाकू से आत्महत्या करने की भी कोशिश की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. आरोपी और मृतका दोनों के परिजन मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement