Advertisement

बाउंसर ने पैसे के लिए अरबपति की बेटी को बनाया गर्लफ्रेंड, सेक्स के दौरान ली जान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि एना रीड की मौत गला घोंटने से हुई थी. उसके शरीर पर छोटे कट के निशान थे साथ ही फ्रैक्चर भी हुए थे. बताया गया कि मार्क शेजल जो पब और नाइट क्लब में बाउंसर के रूप में काम करता था, उसने एना की संबंध बनाने के दौरान हत्या कर दी. 

Anna Reed (फ़ोटो- फ़ेसबुक) Anna Reed (फ़ोटो- फ़ेसबुक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • शख्स ने अरबपति की बेटी को बनाया गर्लफ्रेंड
  • फिर होटल में कर दी उसकी हत्या

एक शख्स पर पैसों के लिए अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की हत्या (Murder) करने का आरोप लगा. शख्स ने जिसकी हत्या की वो एक अरबपति की बेटी थी और उसके खाते में लाखों रुपये थे. हत्या के बाद उसके क्रेडिट कार्ड, एटीएम आदि गायब करने का आरोप भी बॉयफ्रेंड (Boyfriend) पर लगा. मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है, जिसमें शख्स ने लड़की की जान कैसे गई, उस बारे में अपनी दलील दी. 

Advertisement

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विट्जरलैंड में एक होटल के कमरे में ब्रिटिश लड़की एना रीड (22 वर्षीय) मृत पाई गई. होटल में वो अपने जर्मन बॉयफ्रेंड मार्क शेजल के साथ ठहरी थी. शेजल एक बाउंसर है. आरोप लगा कि डॉक्टर्स को फोन करने से पहले उसने एना की हत्या कर दी थी. जब इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई तो शेजल ने दावा किया कि एना की मौत 'सेक्स गेम' (यौन संबंध बनाते समय) के समय हुई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि एना रीड की मौत गला घोंटने से हुई थी. उसके शरीर पर छोटे कट के निशान थे साथ ही फ्रैक्चर भी हुए थे. बताया गया कि मार्क शेजल जो पब और नाइट क्लब में बाउंसर के रूप में काम करता था, उसने एना का संबंध बनाने के दौरान गला घोंट दिया. 

Advertisement

गौरतलब है कि शेजल पर 40 लाख रुपये से अधिक का कर्ज था. ऐसे जब उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड के खाते में 25 लाख रुपये से अधिक है, तो उसने इन पैसों को हड़पने की प्लानिंग की. उसने पहले तो एना की हत्या की फिर उसे यौन संबंध के दौरान हुई मौत बताया. फिलहाल कोर्ट जल्द ही 2019 के इस केस में फैसला सुना सकता है. 

सुनवाई के दौरान हादसे वाले दिन कपल के बगल वाले कमरे में ठहरे लोगों ने बताया कि उस रात दोनों के कमरे से लड़ाई की आवाज आ रही थी. बर्तनों या कांच के टूटने की आवाजें भी आ रही थीं. लग रहा था कि उनके बीच झगड़ा चल रहा था. क्योंकि कथित तौर पर एना ने शेजल द्वारा लिए गए लाखों रुपये का हिसाब मांग लिया था. यही नहीं जब से उसकी मुलाकात शेजल से हुई, उसके खर्चों में बढ़ोतरी हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement