Advertisement

22 साल की लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर किए शव के टुकड़े, दीवार में चुनवाया, 9 साल बाद बॉयफ्रेंड ने कुबूला अपराध

एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर को 9 साल पहले मार दिया था. सबको लगा कि लड़की कहीं लापता हो गई है. वो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली थी.

शख्स ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर- फाइल फोटो) शख्स ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर- फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

बॉयफ्रेंड या लिव-इन पार्टनर द्वारा महिलाओं की हत्या के खौफनाक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कहीं पत्थर और चाकुओं के वार से सरेराह मारा जा रहा है, कोई मारकर शरीर के टुकडे़ कर रहा है, तो कोई एक कदम और आगे बढ़ इन्हीं टुकड़ों को कुकर में पकाकर मिक्सी में पीस रहा है. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं. मामला स्पेन का है.

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन की पुलिस को एक 22 साल की महिला के लापता होने के 9 साल बाद उसके अवशेष दो दीवारों के बीच मिले हैं. पीड़िता के फ्लैट में ही उसके अवशेष मिले. पीड़ित लड़की का नाम सिबोरा गगनी था. वो बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होने के कुछ वक्त बाद ही अचानक गायब हो गई. पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच बंद कर दी. हालांकि एक अन्य महिला पॉला की हत्या के मामले में आरोपी को बीते महीने गिरफ्तार किया गया. जिसमें उसने सिबोरा की हत्या की बात कबूल कर ली.  

मार्क ने सिबोरा का मर्डर किया था (तस्वीर- policia Nacional)

17 मई को हिरासत में लिया गया

45 साल के मार्को गियाओ रोमियो नाम के आरोपी ने पुलिस स्टेशन में नोटिस बोर्ड पर सिबोरा की तस्वीर देखकर अपना गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही कहा कि उसने लड़की के शव पर तेजाब डाला था. इसके बाद पुलिस ने दोबारा 9 साल पुराने केस को खोला. पुलिस ने पॉला की हत्या के मामले में मार्क को 17 मई को हिरासत में लिया था. वो 28 साल की इटली की रहने वाली लड़की थी. मार्क को पॉला के घर के भीतर जाते और बाहर निकलते हुए देखा गया था. पॉला को कथित तौर पर मार्क ने 17 बार चाकू मारा. वो उसके तीन बच्चों में से एक का पिता भी है.

Advertisement

आरोपी मार्क ने पॉला की हत्या की बात तो कबूल नहीं की. लेकिन सिबोरा की तस्वीर देखकर अपना पुराना गुनाह स्वीकार कर लिया. वो 7 जुलाई, 2004 को लापता हो गई थी. केंद्र सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, मार्क ने कबूल किया कि उसने सिबोरा के शव पर एसिड डालने के बाद उसे बक्से में बंद कर दीवारों के बीच छिपा दिया था. 

दीवारों के बीच मिले अवशोेष (तस्वीर- policia Nacional)

इस घर की तलाशी ली गई तो सिबोरा का शव मिला. वो और मार्क लिव-इन पार्टनर थे. पुलिस को दो दीवारों के बीच एक बक्सा मिला, जिसमें शव के टुकड़े पॉलीथीन बैग में रखे मिले. साथ ही फूलों का एक गुलदस्ता भी था. पुलिस ने अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया है. अभी डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है. फ्लैट में इस वक्त किराएदार रहते हैं, जो जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement