Advertisement

'बॉयफ्रेंड ने रेप किया, सोचा वह बच जाएगा, फिर मैंने...'

रेप पीड़िता एक लड़की ने चुपके से आरोपी बॉयफ्रेंड की रिकॉर्डिंग कर ली. इस रिकॉर्डिंग में बायॅफ्रेंड ने यह बात कबूल कर ली थी कि उसने रेप किया था. रिकॉर्डिंग कोर्ट के समक्ष अहम सबूत बनी, इसके बाद शख्‍स को कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. अब लड़की ने पूरा मामला शेयर किया है.

लड़की दोषी बॉयफ्रेंड के साथ (Credit: Ellie Wilson) लड़की दोषी बॉयफ्रेंड के साथ (Credit: Ellie Wilson)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

एक ऐथलेटिक चैंपियन युवती ने कहा है कि बॉयफ्रेंड ने उनका रेप किया और फिर बॉयफ्रेंड ने उनसे कहा कि कोई भी पीड़िता की बात पर यकीन नहीं करेगा. इसके बाद युवती ने बॉयफ्रेंड की चुपके से रिकॉर्डिंग कर ली. रिकॉर्डिंग में वह अपराध स्वीकार कर रहा है. इसके आधार पर बॉयफ्रेंड को रेप का दोषी ठहराया गया और 5 साल जेल की सजा दी गई. 

Advertisement

युवती ने कहा कि उसके प्रेमी को लगा कि वह अपराध करने के बाद बच जाएगा और कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर पाएगा. लेकिन तभी गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का चुपचाप इकबालिया बयान रिकॉर्ड करने का फैसला किया. इसी बयान के आधार पर आरोपी को कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनाई है. 

पीड़‍िता एली विल्‍सन को उनके बॉयफ्रेंड डेनियल मैक्‍फारलेन ने दिसंबर 2017 से फरवरी 2018 के बीच यौन शोषण शोषण किया. डेनियल, यूनिवर्सिटी ऑफ ग्‍लास्‍गो में एली के कोच भी रहे थे. एली उस समय प्रतिभावान धावक रही थीं, लेकिन कोच की हरकत की वजह से उनके करियर पर भी ब्रेक लग गया.

डेली मेल के मुताबिक- डेनियल ने नशे में धुत होने के कारण रेप करने की बात इंस्‍टाग्राम पर बातचीत के दौरान मानी थी. डेनियल ने इंस्‍टाग्राम पर एली को धमकाया भी था जिसके स्‍क्रीनशॉट एली ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए थे. 

Advertisement

ग्‍लास्गो की रहने वाली एली ने बताया वह लगातार डेनियल के दुर्व्‍यवहार को झेल रही थीं. एली ने कहा कि वह अपने साथ हो रही घटना से इस कदर दुखी हो गई थी कि 2019 में ही उन्‍होंने अपनी जिंदगी खत्‍म करने की कोशिश की थी. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भी भर्ती किया गया था. 

रेप की घटना के कुछ दिनों के बाद एली विल्‍सन ने डेनियल से बातचीत के दौरान यह बात कबूल कर ली कि उसने रेप किया है. एली ने कहा कि रिकॉर्डिंग करते हुए डर भी लग रहा था कि डेनियल को रिकॉर्डिंग के बारे में पता चल जाएगा. यह आशंका भी थी कि डेनियल फिर मारपीट करेगा.

 

ली ने कहा कि रिकॉर्डिंग वाले दिन भी उसने मेरा गला दबाने की कोशिश की थी. बाद में डेनियल की यही रिकॉर्डिंग उनके जुर्म को साबित करने की वजह बनी. बीते साल डेनियल को रेप के दो मामलों में दोषी पाया गया और उसे पांच साल कैद की सजा सुनाई गई. 

एली और डेनियल की मुलाकात 2017 में स्‍टूडेंट एथलेटिक्‍स के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों 'बेस्‍ट फ्रेंड' बन गए. जब एली ने यूनिवर्सिटी ऑफ ग्‍लास्‍गो में पढ़ाई शुरू की तो वह उनके एथलेटिक्‍स कोच भी रहे.  

Advertisement

डेनियल के बारे में एली ने 2020 में पुलिस के समक्ष शिकायत की थी. इसके बाद उन्‍हें यूनिवर्सिटी ऑफ ग्‍लासगो से भी निलंब‍ित कर दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement