Advertisement

UK: भारतीय मूल के शख्स ने बैट से की मां की हत्या, मिली अनिश्चितकाल तक अस्पताल में रहने की सजा

भारतीय मूल के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को ब्रिटेन (Britain) में मां की हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने कहा है कि आरोपी अब अनिश्चितकाल तक अस्पताल में रखा जाएगा, क्योंकि वह गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है.

सांकेतिक चित्र सांकेतिक चित्र
aajtak.in
  • लंदन,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • अनिश्चितकाल तक अस्पताल में रखने की सुनाई सजा
  • क्रिकेट के बल्ले से कर दी थी मां की हत्या

भारतीय मूल के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को ब्रिटेन (Britain) में मां की हत्या के आरोप में सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने कहा है कि आरोपी अब अनिश्चितकाल तक अस्पताल में रखा जाएगा, क्योंकि वह गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है. उसने क्रिकेट के बल्ले से अपनी मां पर हमला कर दिया था, जिससे मां की मौत हो गई थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार पिछले महीने उसी अदालत में दो दिवसीय फैक्ट फाइंडिंग ट्रायल के बाद लंदन की ओल्ड बेली कोर्ट में शनील पटेल को सजा सुनाई गई थी. शनील ने 62 वर्षीय मां हंसा पटेल पर क्रिकेट के बल्ले से हमला कर दिया था. इसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. 

जांच का नेतृत्व करने वाले मेट्रोपॉलिटन पुलिस स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर मारिया ग्रीन ने कहा कि इस मामले में न्याय के बारे में बात करना कठिन और दुखद है. हंसा अपने पति के साथ रहती थी. दोनों अपने बेटे शनील को बेहद प्यार करते थे. वह हाल ही में सेवानिवृत्त हुई थीं, ताकि वह अपने पति के साथ अपने बेटे की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति को संभाल सकें. 

क्रॉनिक पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है आरोपी

शनील पटेल 2009 से क्रॉनिक पैरानॉयड सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है. 25 नवंबर 2020 को पटेल ने अपनी मां पर क्रिकेट के बल्ले से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद वह फरार हो गया. वेस्टवे क्रॉस शॉपिंग सेंटर के पास एक बस से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय पटेल ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें जब्त कर लिया गया, उनकी फोरेंसिक जांच की गई और उनकी मां के खून के निशान पाए गए. घटनास्थल से खून से सने जूते के निशान भी मिले थे. हमले में इस्तेमाल किया गया खून से सना क्रिकेट बैट बरामद किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement