Advertisement

दिल्ली: झाड़ू चोरों का डर! सुप्रीम कोर्ट के सामने भी ताले में बंद करनी पड़ रही झाड़ू

सुप्रीम कोर्ट के हाई सिक्युरिटी इलाके में अगर झाड़ू की चोरी होने लगे तो ये अचरज की बात ही मानी जाएगी. आजतक संवाददाता जब यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रेलिंग पर लाइन से एक के बाद एक कई झाड़ू ताले से लॉक करके रखी गई थीं. मानो ये कोई बेहद महंगी या अनोखी चीज हो.

रेलिंग में ताले से बांधकर रखी झाड़ू रेलिंग में ताले से बांधकर रखी झाड़ू
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • सुप्रीम कोर्ट के सामने रेलिंग में ताले से बांधकर रखी झाड़ू
  • सफाईकर्मियों को झाड़ू चोरों का डर

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के ठीक सामने झाड़ू को ताले से लॉक करके रेलिंग से बांधा गया. ये तस्वीर अपने आप में कई सवाल खड़ा करती है. आखिर इस हाई सिक्युरिटी इलाके में झाड़ू को ऐसे बांधकर रखने की नौबत क्यों आई? इस सवाल के जवाब के लिए 'आजतक' ने वहां मौजूद सफाईकर्मियों से बात की. सफाईकर्मियों ने बताया कि लोग उनकी झाड़ू चुरा ले जाते हैं, इसीलिए उन्हें ये कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा. 

Advertisement

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के हाई सिक्युरिटी इलाके में अगर झाड़ू की चोरी होने लगे तो ये अचरज की बात ही मानी जाएगी. 'आजतक' संवाददाता जब यहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रेलिंग पर लाइन से एक के बाद एक कई झाड़ू ताले से लॉक करके रखी गई थीं. मानो ये कोई बेहद महंगी या अनोखी चीज हो. ऐसे में 'आजतक' ने इसकी हकीकत जानने के लिए वहां खड़ी कुछ महिला सफाईकर्मियों से बात की, जिनकी ये झाड़ू थी. 

जसवंती नाम की एक महिला सफाईकर्मी ने बताया कि हमें झाड़ू को ताले से इसलिए बांधकर रखना पड़ता है क्योंकि लोग झाड़ू चुरा ले जाते हैं. एक झाड़ू 100 रुपये की आती है. ताला भी इतने का ही पड़ जाता है. लोगों को फ्री का माल चाहिए होता है, तो उठा ले जाते हैं झाड़ू. उनकी बनी बनाई झाड़ू चाहिए. 

Advertisement
महिला सफाईकर्मी

वहीं एक और महिला सफाईकर्मी रेनू ने बताया कि कभी ऐसे चोर पकड़ा नहीं गया, जो झाड़ू चुराता हो. चोरी रात में करते हैं. अगर दिन में वो ताला तोड़ेंगे तो हम लोग देख लेंगे और उसकी पिटाई करेंगे. रात में चोरों को मौका मिलता है क्योंकि हम यहां नहीं होते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement