Advertisement

MP: बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने किया जीजा का मर्डर, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने

बहन के प्रेम विवाह से भाई इतना नाराज होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. जीजा की गर्दन काटकर जब वह थाने पहुंचा, तो पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पति की हत्या की जानकारी मिलने पर बहन ने भी आत्महत्या कर ली. 

जीजा की हत्या कर, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने जीजा की हत्या कर, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने
रवीश पाल सिंह/धीरज शाह
  • जबलपुर,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST
  • बहन ने भी कर ली आत्महत्या 
  • पुलिस जुटी मामले की जांच में
  • आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज उसके भाई ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और कटी हुई गर्दन लेकर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया. घटना की जानकारी जब उसकी बहन को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार सुबह अचानक एक शख्स बोरी में एक कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंच गया. उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने बृजेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी है. गर्दन वह लेकर आ गया है, जबकि धड़ एक खेत मे पड़ा है. पुलिस जब उसके बताए स्थान पर पहुंची, तो वहां एक युवक का धड़ पड़ा था जिसके हाथ भी कटे हुए थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम धीरज शुक्ला है. उसकी पिछले कई साल से बृजेश बर्मन नाम के युवक से दोस्ती थी. कुछ महीने पहले बृजेश ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर लव मैरिज कर ली थी. इसके बाद से ही धीरज नाराज था और मौके की फिराक में था ताकि बृजेश से बदला ले सके. गुरुवार को मौका पाते ही धीरज ने बृजेश की हत्या कर दी. 

मृतक लड़की और उसके पति का फाइल फोटो

इस घटना का दुःखद पहलू यह है कि जब बृजेश की पत्नी और आरोपी धीरज की बहन पूजा को जैसे ही मालूम हुआ कि उसके भाई ने पति की हत्या कर दी है, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीएसपी रवि चौहान के मुताबिक पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement