Advertisement

Rajasthan: चचेरे साले ने चाकू मारकर की जीजा की हत्या, कुछ ही दूर नाली में पड़ा मिला साले का भी शव

पुलिस ने बताया कि झाडोल थाना क्षेत्र के बोडीमगरी मगवास का रहने वाला दाडमचंद कटेरिया अपने ससुराल ढीकलिया जा रहा था. रास्ते में उसके चचेरे साले सूरज से किसी भी बात को लेकर बीच रास्ते पर झगड़ा हो गया. इसके बाद सूरज ने चाकू मारकर जीजा की हत्या कर दी. मगर, विवाद की वजह अभी पता नहीं चली है.

पुलिस जांच में जुटी है कि जीजा की हत्या के बाद साले पर किसने हमला किया. पुलिस जांच में जुटी है कि जीजा की हत्या के बाद साले पर किसने हमला किया.
महेंद्र बांसरोटा
  • उदयपुर,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

उदयपुर जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चचेरे साले ने आपसी रंजिश में जीजा की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर चचेरे साले का शव भी नाली के पास पड़ा मिला है. 

उदयपुर झाडोल थाना क्षेत्र में ढीकलिया में चचेरे साले सूरज ने जीजा दाडमचंद की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि झाडोल थाना क्षेत्र के बोडीमगरी मगवास का रहने वाला दाडमचंद कटेरिया अपने ससुराल ढीकलिया जा रहा था. 

Advertisement

रास्ते में हुआ था जीजा-साले के बीच विवाद और चाकूबाजी 

रास्ते में उसके चचेरे साले सूरज से किसी भी बात को लेकर बीच रास्ते पर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सूरज ने दाडमचंद पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दाडमचंद मौके पर गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां देखा कि दाडमचंद की मौत हो चुकी थी. 

सूरज के शरीर पर भी थे धारदार हथियार से हमले के निशान 

वहीं, पास में ही सूरज भी घायल अवस्था में नाली के पास पड़ा हुआ था. उसके शरीर पर भी धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे. आनन-फानन में पुलिस वाहन से उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत लाया गया घोषित कर दिया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गए हैं. 

Advertisement

मामले की जांच में जुटी पुलिस, विवाद की वजह पता नहीं चली  

इस मामले में दाडमचंद के परिवार के लोगों द्वारा सूरज से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि सूरज और उसके जीजा के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. दाडमचंद की हत्या करने के बाद सूरज कैसे घायल हो गया, यह भी जांच का विषय बना हुआ है. बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement