Advertisement

Noida: साले ने काट लिया चाकू से जीजा का कान, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

UP Latest News: नोएडा में अपने जीजा का कान काटने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने शराब पीने से मना करने पर अपने जीजा का कान चाकू से काट दिया था.

आरोपी कालिया आरोपी कालिया
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • साले ने चाकू से काट दिया जीजा का कान
  • शराब पीने से इनकार किया तो किया हमला

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने रविवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप था कि उसने चाकू से अपने जीजा का कान काट दिया था. यह मामला नोएडा के थाना बीटा-2 (Beta-2) का है. जहां आरोपी युवक ने महज शराब पीने से इनकार करने पर अपने जीजा का कान काट दिया था. आरोपी युवक का नाम कालिया है.  

Advertisement

आरोपी कालिया गौतम बुद्ध नगर के सिगमा-3 के रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह चाकू भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने अपने जीजा का कान काट दिया था. आरोपी कालिया शराब पीने का आदी है. 

दरअसल, 16 अप्रैल को शराब के नशे में कालिया ने अपने जीजा रिंकू के साथ जमकर लड़ाई की था. इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई थी. आरोपी कालिया ने अपने जीजा रिंकू के साथ जमकर बदतमीजी की.

इसके बाद अगले दिन 17 अप्रैल को भी रिंकू ने अपने साले कालिया कहने पर शराब पीने से मना दिया था. इस पर कालिया भड़क गया. उसने एक बार फिर अपने जीजा रिंकू के साथ मारपीट की और उसके साथ गाली-गलौज की. इस दौरान, कालिया ने धारदार हथियार से अपने जीजा रिंकू का कान काट दिया. फिलहाल पीड़ित रिंकू का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement