Advertisement

स‍िरफ‍िरे ने घर में घुसकर चाकू से क‍िए 50 से ज्यादा वार, बीच-बचाव करने आए शख्स की मौत

महाराष्ट्र में 45 साल के एक सनकी शख्स ने एक पर‍िवार के 5 लोगों पर ऐसा कहर बरपाया क‍ि वहां खून की खून नजर आने लगा. उस शख्स ने 11 साल से लेकर 42 साल तक के लोगों पर चाकुओं से 50 से ज्यादा वार क‍िए ज‍िसमें एक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. बीच-बचाव करने आए शख्स की भी मौत हो गई.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • ठाणे ,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • स‍िरफ‍िरे ने 5 लोगों पर क‍िए चाकू से वार
  • बीच-बचाव करने आए शख्स की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे ज‍िले से एक सनससनीखेज खबर आ रही है जहां एक शख्स ने एक ही पर‍िवार के 5 लोगों पर 50 से ज्यादा वार क‍िए ज‍िसमें एक की मौत हो गई और 4 घायल हो गए.

ठाणे ज‍िले में भिवंडी के खान कंपाउंड इलाके में अंसरुल हक (45) नाम के सि‍रफिरे शख्स ने घर में घुसकर कमरुज्जमा अंसारी (42) उसकी पत्नी हसीना कमरुज्जमा अंसारी (38), छोटी बेटी अरीबा कमरुज्जमा (15), बेटी अफीफा कमरुज्जमा (11) और बेटे रिहान कमरुज्जमा (14) पर धारदार हथियार से  50 से भी ज्यादा वार कर दिए.

Advertisement

लहूल‍ुहान हालत में पड़े रहे 5 लोग 

इन लोगों को बचाने के लिए आए पड़ोस में रहने वाले इम्तियाज खान पर भी कई वार कर द‍िए गए. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में कमरुज्जमा अंसारी पर भी कई वार हुए और वह उसकी बीवी, तीनों बेटियां और बेटे लहूलुहान घायल अवस्था में वहीं पड़े रहे.

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने उस शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और घायलों को भिवंडी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही कमरुज्जमा अंसारी की मौत हो गई.

इस स‍िरफिरे शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों पर धारदार हथियार से वार किया, इसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है और जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. मृतक कमरुज्जमा की बीवी पर उस सिरफिरे ने 15 से 20 वार किए.

Advertisement

इनपुट-ठाणे से व‍िक्रांत चौहान की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement