Advertisement

बंगाल बॉर्डर पर पकड़े गए 12 अवैध बांग्लादेशी, सालों से बेंगलुरू में कर रहे थे कचरा उठाने का काम

यह सभी नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से बांग्लादेश की ओर जाने की कोशिश में थे. तभी बीएसएफ के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया. इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी अवैध तरीके से सालों पहले भारत आए थे और बेंगलुरू में कचरा उठाने का काम कर रहे थे.

पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी (फोटो- आजतक) पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी (फोटो- आजतक)
अनुपम मिश्रा
  • नदिया,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • पकड़े गए 12 अवैध बांग्लादेशी
  • कई सालों से भारत में कर रहे थे काम
  • पुलिस ने सभी लोगों को किया गिरफ्तार

बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने सालों से अवैध तरीके से बेंगलुरू में रह रहे 12 बांग्लादेशियों को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से पकड़ा है. यह सभी नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से बांग्लादेश की ओर जाने की कोशिश में थे. तभी बीएसएफ के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया. इनसे पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी अवैध तरीके से सालों पहले भारत आए थे और बेंगलुरू में कचरा उठाने का काम कर रहे थे.

Advertisement

वहीं पर पलाश नामक एक दलाल की मदद से यह पश्चिम बंगाल पहुंचे और भारत-बांग्लादेश सीमा से बांग्लादेश जाने की कोशिश में थे. दलाल पलाश ने इनसब से सीमापार करवाने के लिए 15 से ₹20000 लिए थे. 

इनकी पहचान 1) राजू इस्लाम, उम्र 19 साल, 2) नूर मोहम्मद, उम्र 65 साल, 3) जहां आरा बेगम, उम्र 60 साल, जिसके साथ इसके दो पोते और दो पोती जिनका नाम 4) बबलू हसन, 18 वर्ष, 5) मोहमद बकार, 7 वर्ष, 6) जाहिदा, 7 वर्ष, 7) रिक्सोना, 3 वर्ष 8) इब्राहिम , उम्र 30 वर्ष, 9) रहीमा बेगम, उम्र 46, 10) सरमीन बेगम, उम्र 25 साल, 11) ईमान, उम्र 10 साल, 12) सजन शैख, उम्र 60 साल के रूप में हुई.

बेस्ट कार कौन सी, पशु मल के उपयोग और क़िस्से कश्मीर के: तीन ताल, Ep 37

Advertisement

घटना आठवीं वाहिनी कि सीमा चौकी झोरपाडा की है, जहां खुफिया शाखा की सूचना पर सीमा चौकी झोरपाड़ा के जवानों ने अपने इलाके में एक विशेष घात लगाया. तकरीबन 02:30 बजे सीमा रोड के पास केला बागान में 14 से 15 लोगों की हरकत देखी. जैसे ही वो घात लगाए जवानों के करीब पहुंचे तो जवानों ने उनसे रुकने को कहा. इस पर वो भागने लगे, लेकिन मुस्तैद जवानों ने 12 लोगो को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तीन लोग केला बागान और अंधेरे का फायदा उठाकर वापस भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए लोगों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement