Advertisement

BSF ने नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को मानव तस्करों से बचाया, फिर बॉर्डर गार्ड को सौंपा

जांच के दौरान लड़की ने बताया कि उसकी उम्र 15 साल है और वो बांग्लादेश के ढाका के फरीदपुर की रहने वाली है. नाबालिग लड़की को मानवीय आधार पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया गया है. 

बंगाल के नदिया जिला के बॉर्डर पर BSF ने एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया बंगाल के नदिया जिला के बॉर्डर पर BSF ने एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • कोलकाता,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • नाबालिग को मानवीय आधार पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया
  • परिजनों की मारपीट से डरकर भारत में घुसी थी लड़की

बंगाल में इन दिनों चुनाव का दौर है. ऐसे में बीएसएफ ने बुधवार को इंटेलीजेंस से मिली बॉर्डर से होने वाली घुसपैठ की जानकारी के बाद एक खुफिया अभियान चलाया. जिसके तहत टीम ने देर रात तीन बजे दो से तीन घुसपैठियों को बॉर्डर के पास देखा. ऐसे में जैसे ही टीम ने घुसपैठियों को वहीं रुकने और सरेंडर करने को कहा, वो भाग निकले. लेकिन इस दौरान उनके साथ एक नाबालिग लड़की को बीएसएफ की टीम ने अपनी हिरासत में ले लिया.  

Advertisement

हिरासत में ली गई नाबालिग लड़की को पूछताछ के लिए बॉर्डर आउट पोस्ट, झोरपारा लाया गया. जांच के दौरान लड़की ने अपना नाम तनु बेगम (बदला हुआ नाम) बताया. वहीं उसने बताया कि उसकी उम्र 15 साल है और वो ढाका के फरीदपुर की रहने वाली है. 

तनु ने खुलासा किया कि वह बखुंडा में एक जूट मिल में काम कर रही थी और प्रति माह 6000 रुपए कमा रही थी. उसने बताया कि जब वह 13 साल की थी तब अबुल बसर नाम के युवक के साथ उसकी शादी हुई. इस दौरान वह जूट मिल के पास फरीदपुर में बस गई थी. 

लड़की ने बताया कि शादी के एक साल बाद से ही, उसका पति, सास और सौतेली मां उसके साथ नियमित रूप से मारपीट करते थे. नतीजतन, वह अपने जीवन में अकेला महसूस कर रही थी.  इस दौरान उसकी मुलाकात मैना शेख से हुई, जिसने उसे भारत में ब्यूटी पार्लर के काम में अधिक पैसा कमाने के लिए प्रेरित किया और भारत में भी बसने के लिए कहा.

Advertisement

लड़की ने बताया कि इसी के चलते वह मैना शेख के साथ भारत में घुसी, लेकिन बीएसएफ के सैनिकों ने उसे पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक बचाई गई नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को मानवीय आधार पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड को सौंप दिया गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement