Advertisement

फिल्मी स्टाइल में हाथ की कोहनी मार-मारकर हत्या, ईंट से मुंह भी फोड़ा, सीने में लातें भी मारीं

UP News: बुलंदशहर जनपद में एक शख्स की बेरहमी से दिन दहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. एक युवक जमीन पर गिरे शख्स को हाथ की कोहनी और ईंट से तब तक मारता रहा, जब तक कि वह अचेत नहीं हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया.

नीचे पड़े शख्स के मुंह पर वार करता नशेड़ी. नीचे पड़े शख्स के मुंह पर वार करता नशेड़ी.
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक खतरनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर पड़े हुए शख्स को एक युवक अपने हाथ की कोहनी से मारते जा रहा है. उसके बाद लातों से नीचे पड़े शख्स के मुंह पर वार करता है. मारपीट करने वाला यहीं नहीं रुकता, वह बाद में बेसुध पड़े हुए आदमी के चेहरे और सीने पर बार-बार ईंट उठाकर मारता है.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि आसपास के महिला-पुरुष इस घटना को देखते रहते हैं. कुछ लोग झुंड में  सामने भी खड़े हुए इस लड़ाई को देख रहे हैं लेकिन कोई भी पिटने वाले को बचा नहीं रहा. वीडियो के अंत में जरूर एक युवक बाद में आता है और हमलावर का हाथ पकड़ कर उसके हाथ से ईंट छीनने का प्रयास करता है और इसको रोकता है. देखें Video:-

एएसपी खुरजा बीबी चौरसिया के अनुसार, यह वीडियो 5 अक्टूबर का है. खेती मजदूरी करने वाले दो युवक नशे की हालत में आपस में लड़ बैठे थे. एक युवक जब नशे में नीचे गिर गया था, तो  दूसरे ने अपने हाथों की कोहनी से मार-मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. लोगों ने बीच-बचाव करा दिया था. घायल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा 304 में दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

वहीं, इस लड़ाई में घायल हुए जिस शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, 8 अक्टूबर को इलाज के दौरान उस युवक की मृत्यु हो गई. इस मामले में मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement