Advertisement

राजस्थान: पहले तस्वीर को चूमा फिर वीडियो कॉल पर अश्लील चैट का बनाया दबाव, अब पुलिस अधिकारी सस्पेंड

महिला का आरोप है कि माहिला थाना सीआई शौकत खान ने महिला के साथ अश्लील हरकत की और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल और चैट करने के लिए मजबूर किया. अकेले अपने कमरे में मिलने का दबाव डाला.

सीआई शौकत खान (फोटो- सोशल मीडिया) सीआई शौकत खान (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • बूंदी,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • महिला से पुलिस वाले ने की अश्लील हरकत
  • पीड़िता की फोटो चूमी और अकेले मिलने को कहा
  • आरोपी पुलिस अधिकारी हुआ निलंबित

राजस्थान के बूंदी में खाकी वर्दी पर एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला दाग लगा है. जहां पर महिला थाने में तैनात सीआई शौकत खान ने दहेज प्रताड़ना का मामला झेल रही पीड़ित महिला के साथ गलत हरकत की है. पीड़िता ने सीआई शौकत खान पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की. बताया जा रहा है कि जांच के बाद आरोपी शौकत खान को निलंबित कर दिया गया है. 30 साल की एक महिला अपने माता-पिता के साथ 18 दिसंबर को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने थाने गई थी. 

Advertisement

सीआई ने की महिला के साथ गलत हरकत

पीड़िता का आरोप है कि माहिला थाना सीआई शौकत खान ने महिला के साथ अश्लील हरकत की और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल और चैट करने के लिए मजबूर किया. अकेले अपने कमरे में मिलने का दबाव डाला. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि खान ने उसे गलत तरीके से छुआ, उसकी फोटो को चूमा, जो उसने केस फाइल के हिस्से के रूप में जमा की थी और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया.

सीआई ने गलत तरीके से छुआ और फोटो को चूमा

इसके अलावा महिला ने कहा कि खान ने उसके पिता से अपने घर से मांसाहारी भोजन लाने के लिए कहा और धमकी दी कि उसका प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद ही वह मामले में आगे बढ़ाएगा. वीडियो कॉल और परिजनों को परेशान करने के मामले में पीड़िता ने आईजी रविदत्त गौड़ कोटा को शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल को मामले में जांच सौपी गई है.

Advertisement

आरोपी सीआई को निलंबित किया 

इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है, सोशल मीडिया से लेकर अश्लीलता हरकतों के मामले में सीआई पर अब गिरफ्तारी की भी तलवार लटकी हुआ है. पुलिस का कहना है कि शिकायत की एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई, जिसके बाद अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया. 

(इनपुट- भवानी सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement