Advertisement

नई सिम खरीदकर ग्रांडफादर को किया कॉल, धमकी देकर मांगी एक करोड़ की फिरौती

Punjab News: पंजाब पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने नए नंबर से अपने दादा को कॉल कर धमकी दी और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. पुलिस ने आरोपी का नंबर ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

धमकी देकर मांगी एक करोड़ की फिरौती. (Representational image) धमकी देकर मांगी एक करोड़ की फिरौती. (Representational image)
aajtak.in
  • पठानकोट,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

पंजाब के पठानकोट में एक युवक ने अपने ग्रांडफादर को कॉल कर धमकी दी और एक करोड़ रुपए की मांग की. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कॉल करने के लिए नई सिम खरीदी थी. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक ने नई सिम खरीदकर इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि युवक ने कथित तौर पर अपने ग्रांडफादर को नए नंबर से कॉल किया था. उसने धमकी देते हुए 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. आरोपी ने एक करोड़ रुपए न देने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी.

इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के नंबर को ट्रेस किया, जिसके बाद उसकी लोकेशन के आधार पर उसे अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पीड़ित का पोता था. उसने अपने दादा को धमकाने के लिए नई सिम खरीदी थी. 

DSP बोले- आरोपी को पुलिस ने कर लिया है अरेस्ट 

इस मामले के संबंध में डीएसपी राजिंदर मन्हास ने कहा कि पीड़ित शुक्रवार को अपनी दुकान से घर लौटा और रात करीब 8:50 बजे उसके पास फोन आया. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए फिरौती की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने शाहपुर कांडी थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement