
राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को चाक चौबंद सुरक्षा के बीच एक कार पर दनादन फायरिंग की गई. कार सवार लोगों ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में छिपकर अपनी जान बचाई. हमला करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी मिली कि आज शाम 4 बजे लाजपत नगर इलाके से गुजर रही एक कार पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई. ताबड़तोड़ गोलियां चलते देख ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाया और करीब 4 किलोमीटर दूर हजरत निजामुद्दन रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया तक जैसे-तैसे ड्राइव किया. इस दौरान कार कई बार अनियंत्रित भी हुई, जिसके चलते उसकी बॉडी डैमेज हो गई. हालांकि, रेलवे स्टेशन परिसर में कार के घुसते ही पीछे पड़े बदमाश मौके से भाग निकले. इस वारदात में कार सवार जसविंदर और कपिल बाल -बाल बच गए हैं.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी और हमले के शिकार लोगों की निशानदेही पर आरोपियों को टटोलना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस फायरिंग के इस वारदात को गैंगवार से जोड़कर भी देख रही है.
उधर, इस मामले में की जांच करते हुए पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि गाड़ी नंबर का पता लगाकर हमलावरों तक पहुंचा जा सके. फिलहाल मामले की जांच जारी है.