Advertisement

Delhi के लाजपत नगर इलाके में कार पर दनादन फायरिंग, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में छिपकर बचानी पड़ी जान

Delhi के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने एक कार पर गोलियां बरसाईं. पुलिस ने इस घटना के पीछे गैंगवार का अंदेशा जताया है.

फायरिंग के चलते अनियंत्रित हुई कार. फायरिंग के चलते अनियंत्रित हुई कार.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • 4 किलोमीटर तक बदमाशों ने किया पीछा
  • हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में छिपकर बचाई जान

राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को चाक चौबंद सुरक्षा के बीच एक कार पर दनादन फायरिंग की गई. कार सवार लोगों ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन में छिपकर अपनी जान बचाई. हमला करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.     

जानकारी मिली कि आज शाम 4 बजे लाजपत नगर इलाके से गुजर रही एक कार पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई. ताबड़तोड़ गोलियां चलते देख ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाया और करीब 4 किलोमीटर दूर हजरत निजामुद्दन रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया तक जैसे-तैसे ड्राइव किया. इस दौरान कार कई बार अनियंत्रित भी हुई, जिसके चलते उसकी बॉडी डैमेज हो गई. हालांकि, रेलवे स्टेशन परिसर में कार के घुसते ही पीछे पड़े बदमाश मौके से भाग निकले. इस वारदात में कार सवार जसविंदर और कपिल बाल -बाल बच गए हैं. 

Advertisement

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी और हमले के शिकार लोगों की निशानदेही पर आरोपियों को टटोलना शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. पुलिस फायरिंग के इस वारदात को गैंगवार से जोड़कर भी देख रही है. 

उधर, इस मामले में की जांच करते हुए पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि गाड़ी नंबर का पता लगाकर हमलावरों तक पहुंचा जा सके. फिलहाल मामले की जांच जारी है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement