Advertisement

Greater Noida: यूट्यूब से सीखकर कार चोरी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग को गिरफ्तार किया है, जो कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन गाड़ियां और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर कार चोर गैंग पुलिस की गिरफ्त में शातिर कार चोर गैंग
भूपेन्द्र चौधरी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • यूट्यूब से सीखकर घटनाओं को देते थे अंजाम
  • पुलिस के लिए सिरदर्द बना था गैंग, 5 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन गाड़ियां और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए हैं. ये लोग यूट्यूब से गाड़ी चुराने का तरीका सीखते थे. उसके बाद चोरी को अंजाम दिया करते थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह गैंग दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में कार को शातिर तरीके से चुराया करते थे और उनको शहर से बाहर जाकर बेच देते थे. पहले इस गैंग में शामिल सदस्यों ने यूट्यूब से सीखा कि चार पहिया वाहन का लॉक तोड़कर कैसे स्टार्ट करते हैं. जब उन्होंने पूरी जानकारी यूट्यूब से ले ली तो कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे. एक के बाद एक कई गाड़ियों पर उन्होंने हाथ साफ किया.

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि गैंग के पास से चोरी की तीन गाड़ियां बरामद हुईं. आरोपियों की क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है. गैंग में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement