Advertisement

वेज बिरयानी का दिया ऑर्डर, परोस दी चिकन बिरयानी, युवक ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

मध्य प्रदेश के इंदौर में होटल में वेज बिरयानी की जगह युवक को चिकन बिरयानी परोस दी गई. उसने जब इसका विरोध किया, तो होटल वालों ने मामला दबाने की कोशिश की. युवक ने आल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है. विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

मध्य प्रदेश (Mahdya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बिरयानी को लेकर हुए झगड़े के बाद पुलिस केस किया गया है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि होटल में खाना खाने गए युवक ने वेज बिरयानी का ऑर्डर किया था. मगर, उसे चिकन बिरयानी परोस दी गई. 

युवक ने ध्यान से देखा, तो बिरयानी में हड्डी दिखी. इस बात उसके उसके होश उड़ गए. गलत ऑर्डर देने पर युवक ने होटल में जमकर हंगामा मचाया और विजय नगर थाने में भमोरी इलाके में बने अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. 

Advertisement

मामले को दबाने की कोशिश करता रहा मैनेजर   

हुआ यूं कि शहर के शालीमार इलाके के रहने वाले आकाश कुमार दुबे सोमवार शाम अल्बा बैरिस्टो होटल में खाना खाने गए थे. उन्होंने खाने में वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया. कुछ समय बाद वेटर उनकी टेबल पर वेज बिरयानी की जगह चिकन बिरयानी रखकर चला गया.

आकाश ने ध्यान से देखा, तो उसमें हड्डी दिखाई दी. इस पर आकाश ने होटल के मैनेजर स्वप्निल गुजराती से शिकायत की. मगर, मैनेजर ने गलती न मानते हुए मामला दबाने की कोशिश की. पीड़ित आकाश ने पूरा मामला सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

इसके बाद आकाश विजय नगर थाने पहुंच गया. उसने वहां जाकर अल्बा बैरिस्टो होटल के मैनेजर स्वप्निल गुजराती के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है. 

यह है पुलिस का कहना

Advertisement

मामले पर डिसीपी संपत उपाध्याय ने कहा है कि अल्बा बैरिस्टो होटल में वेज ऑर्डर के बदले नॉन वेज खाना दिए जाने की शिकायत युवक ने की है. उसका कहना है कि मेरी धार्मिक भावना आहत हुई है. शिकायत करने पर होटल मैनेजमेंट ने मामला दबाने का प्रयास किया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement