Advertisement

यूपी: वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुआ मुकदमा, लगे हैं ये आरोप

यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में कुल चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है.

तांडव वेब सीरीज को लेकर लखनऊ में मुकदमा दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर) तांडव वेब सीरीज को लेकर लखनऊ में मुकदमा दर्ज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST
  • वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ विवाद बढ़ा
  • हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
  • पुलिस इंस्पेक्टर ने दर्ज कराया है मुकदमा

यूपी की राजधानी लखनऊ में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और अली जीशान स्टारर वेब सीरिज 'तांडव' के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक व लेखक पर एफआईआर दर्ज की गई है.

यह एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में कुल चार लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. एफआईआर में एक विशेष समुदाय के खिलाफ भावनाएं भड़काने और देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अशोभनीय चित्रण करने की बात कही गई है. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि इस वेब सीरीज का इंटरनेट पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिससे समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं. जिस वजह से यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं के तहत तांडव वेब सीरिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

यह मुकदमा अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 में दर्ज किया गया है. यह मुकदमा समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में दर्ज किया गया है.

'तांडव' वेब सीरीज पर सरकार ने अमेजन से मांगी सफाई

'तांडव' वेब सीरीज के रिलीज के बाद ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. कई संगठन और बीजेपी नेता इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच सूचना प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने 'तांडव' वेब सीरीज को लेकर अमेजन से सफाई मांगी है. मंत्रालय ने 'तांडव' के कंटेंट को लेकर अमेजन (Amazon Prime) से सोमवार को जवाब देने को कहा है.

Advertisement

क्या है मामला

शुक्रवार को वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई है. इस सीरीज में कुछ सीन पर रिलीज होने के बाद से ही कई लोग आपत्तियां दर्ज करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक तबके ने 'तांडव' के खिलाफ माहौल बनाना शुरू कर दिया है. दावे किए जा रहे हैं कि जीशान आयूब ने इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है. इस वजह से #BoycottTandav ट्रेंड कराया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement