Advertisement

यौन शोषण मामले में 'पुष्पा' फेम एक्टर श्रीतेज के खिलाफ केस दर्ज, पीड़िता ने लगाए ये आरोप

साउथ सिनेमा के सितारे अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा से सुर्खियों में आए टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है.

टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप. टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप.
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

साउथ सिनेमा के सितारे अल्लू अर्जून की फिल्म 'पुष्पा' से सुर्खियों में आए टॉलीवुड एक्टर श्रीतेज पर महिला का शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर हैदराबाद के कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 69, 115(2) और 318(2) के तहत जीरो एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार, एक्टर श्रीतेज ने उसे शादी का वादा किया था, जिसकी वजह से वो उनके साथ रिश्ते में आई गई. इसके बाद उसने उसका भावनात्मक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया. इस दौरान आरोपी ने उससे 20 लाख रुपए भी लिए. पीड़िता का ये भी दावा है कि उसके साथ रिश्ते में होने के बावजूद एक्टर एक अन्य महिला के साथ भी संबंध में था. उन दोनों सात साल का बेटा भी है.

पीड़िता ने अप्रैल 2024 में पहली बार श्रीतेज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन उनके परिवार से आश्वासन मिलने की वजह से उसने शिकायत वापस ले ली थी. इसी बीच अर्चना के पति को अपनी पत्नी और श्रीतेज के संबंधों का पता चल गया. वो इतने सदमें आ गए कि उनकी मौत हो गई. पीड़िता का ये भी दावा है कि माधापुर पुलिस स्टेशन में पहली शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई थी.

Advertisement

बताते चलें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दिनों कई लोगों पर महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा था. महिला कलाकारों के यौन शोषण की शिकायत सामने आने के बाद केरल सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया था. यौन शोषण के आरोपों के चलते मलयालम सिनेमा की दो प्रमुख हस्तियों एक्टर सिद्दीकी और निर्देशक रंजीत ने अपने पदों से इस्तीफा भी देना पड़ा था. 

जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया था. एक मलयालम एक्ट्रेस ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट के महासचिव सिद्दीकी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आधिकारिक तौर पर एएमएमए अध्यक्ष मोहनलाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. 

एक पीड़ित एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताया था, जिसमें उसने कहा था, ''ये किस्सा एक मलयालम फिल्म के दौरान का है, जो नीला थिएटर में दिखाई जा रही थी. उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में बात करने के लिए मैस्कॉट होटल में बुलाया था. बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे प्यार से बेटी कहा, लेकिन वो मेरे साथ गलत हरकत कर रहे थे. मुझे बिल्कुल एहसास नहीं था कि उनके मन में क्या चल रहा है.'' 

Advertisement

''मैं प्रोफेशनल मीटिंग के लिए उस होटल में गई थी. मुझे अंदाजा नहीं था कि वहां मेरे साथ ये सब होगा. जब मैं बड़ी हुई तो मुझे एहसास हुआ कि ऐसी कोई फिल्म बनी ही नहीं. होटल में उसने मेरा यौन शोषण किया. ये सब मुझे फंसाने की साजिश थी. उसने जो भी कहा कि सब झूठ था. मेरी तरह बहुत से लोग हैं, जिनका यौन शोषण हुआ और आज वो जीवित हैं. मुझे पता है कि मैं मीडिया में क्या बोल रही हूं'' 

''उसने मेरी इजाजत के बिना मुझे छुआ. विरोध करने पर उसने मुझे लात मारी. वो एक अपराधी है. वो एक झूठी जिंदगी जी रहा है. उम्मीद करती हूं कि उसके घर में एक शीशा होगा, जिसमें वो खुद को देख सकता होगा. यदि नहीं होगा, तो मुझे उसे गिफ्ट करने में काफी खुशी होगी. ताकि वो अपना असली चेहरा देख सके.'' इन्हीं आरोपों के बाद सीनियर एक्टर सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement