Advertisement

राजस्थानः अधिकारी समेत नौ गिरफ्तार, 40 लाख बरामद... रिश्वतखोरी के मामले में CBI का एक्शन

सीबीआई ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में नौ जगह सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 लाख रुपये बरामद किए हैं जो रिश्वत के बताए जा रहे हैं. सीबीआई ने दक्षिण पश्चिमी कमान के वित्तीय सलाहकार, कर्मचारी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

रिश्वत के 40 लाख बरामद(प्रतीकात्मक तस्वीर) रिश्वत के 40 लाख बरामद(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विशाल शर्मा
  • जयपुर ,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

राजस्थान में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एक्टिव मोड में नजर आई. सीबीआई ने राजस्थान में कई जगह छापेमारी कर 40 लाख रुपये बरामद किए और दक्षिण पश्चिम कमान के एकीकृत वित्तीय सलाहकार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद की गई 40 लाख रुपये से अधिक की राशि रिश्वत की बताई जा रही है.

सीबीआई ने पकड़े गए लोगों के पास से उनकी संपत्ति के दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं. दरअसल, दक्षिण पश्चिमी कमान में अलग-अलग स्थान के लिए सफाई के लिए आउटसोर्सिंग से संबंधित कार्य पहुंच का इस्तेमाल कर, रिश्वत के जरिये प्राप्त किए जाने की शिकायतें आ रही थीं. इन कार्यों के आवंटन में जीईएम के प्रावधानों को भी दरकिनार कर एकीकृत वित्तीय सलाहकार और दक्षिण पश्चिमी कमान जयपुर के कर्मचारियों की मिलीभगत से रिश्वत देकर बिना आपत्ति के बिल का भुगतान करवाने की शिकायतें भी आ रही थीं.

Advertisement

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई की टीम एक्टिव हुई. सीबीआई ने जयपुर में दक्षिण पश्चिम कमान में कार्यरत एकीकृत वित्तीय सलाहकार उमाशंकर प्रसाद, पश्चिम कमान में पीसीडी विजय नामा, बिचौलिया तनुश्री सर्विसेज के राजेंद्र सिंह, कार्यालय में तैनात लेखा अधिकारी रामरूप मीणा को गिरफ्तार कर लिया.

सीबीआई ने जयपुर के साथ ही हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी इस मामले में छापेमारी की. सीबीआई ने हरियाणा के जींद स्थित हाईटेक सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सुनील कुमार और श्रीगंगानगर में ईएसएस पीईई ट्रेडर्स के प्रबजिंदर सिंह बराड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, पंजाब बठिंडा, हरियाणा के जींद समेत कुल नौ जगह अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 लाख रुपये की राशि बरामद की और आरोपियों को पकड़ लिया. सीबीआई को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement