Advertisement

बीरभूम नरसंहार: पेट्रोल खरीदने वाले शख्स को CBI ने किया अरेस्ट, 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एसीबी से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. दरअसल, टीएमसी नेता की हत्या के बाद बीरभूम में हिंसा फैल गई थी. यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. हिंसा में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे.

बीरभूम में भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. (File Photo) बीरभूम में भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. (File Photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुए नरसंहार से जुड़े एक फरार आरोपी को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. आगजनी की इस घटना में एक दर्जन घरों को जला दिया गया था. वारदात में 3 महिलाओं और 2 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी.

बीरभूम के बोगतुई में इस नरसंहार को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार किया गया आरोपी बुलु एसके जांच शुरू होने के बाद से ही फरार था. उसने एक सह-आरोपी के साथ मिलकर घटना वाली रात पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा था. इस पेट्रोल का इस्तेमाल लोगों के घरों को जलाने के लिए किया गया था. आरोपी को 12 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एक दिन बाद 12 अक्टूबर को उसे लोअर डिवीजन CJM कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

Advertisement

बता दें कि कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एसीबी से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. दरअसल, टीएमसी नेता की हत्या के बाद बीरभूम में हिंसा फैल गई थी. यहां गुस्साई भीड़ ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. हिंसा में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई थी. मरने वालों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल थे. बीजेपी ने इस घटना के बाद ममता सरकार पर निशाना साधा था. 

कैसे फैली थी हिंसा?

रामपुर हाट में टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी. उनपर रात के समय बम फेंका गया था. इसके बाद गुस्साई भीड़ एक दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगा दी थी.

चश्मदीदों ने क्या कहा था?

इस हादसे में जिंदा बची नजीरा बीबी ने बताया था कि हम सो रहे थे. तभी हमने धमाकों की आवाज सुनी. कुछ लोगों ने हमारे घरों में आग लगा दी. मैं भागने में कामयाब हो गई. लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे परिवार के बाकी लोगों के साथ क्या हुआ?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement