Advertisement

CBI के पूर्व अधिकारी एनएमपी सिन्हा गिरफ्तार, 25 लाख की घूस लेने का आरोप

सीबीआई ने शनिवार को अपने पूर्व अधिकारी एनएमपी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. एनएमपी सिन्हा अभी पिछले महीने ही सीबीआई की सेवा से रिटायर हुए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • पिछले महीने सिन्हा हुए थे रिटायर
  • पूर्व निदेशक के ओएसडी रह चुके हैं
  • जांच प्रभावित करने का आरोप

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के मामले में अपने ही पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने शनिवार को अपने पूर्व अधिकारी एनएमपी सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. एनएमपी सिन्हा अभी पिछले महीने ही सीबीआई की सेवा से रिटायर हुए थे.

सीबीआई के अधिकारी रहे एनएमपी सिन्हा के साथ ही एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. सिन्हा पर आरोप है कि एक मामले में उन्होंने 25 लाख रुपये की रिश्वत ली थी. आरोप के मुताबिक मामले की जांच को प्रभावित करने और फेवर करने के लिए सिन्हा ने 25 लाख रुपये की रिश्वत ली थे. इस मामले में शिकायत मिलने पर सीबीआई ने सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि सिन्हा पर रिश्वतखोरी का यह आरोप किस मामले में लगा है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि एनएमपी सिन्हा सीबीआई के निदेशक रहे राकेश अस्थाना के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) भी रहे हैं. सीबीआई के पूर्व निदेशक रहे राकेश अस्थाना को अभी पिछले ही महीने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का डीजी बनाया गया था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement