Advertisement

कानपुर: एक ही बैंक लॉकर में चौथी बार चोरी! अब 27 लाख के जेवर गायब

UP News: यूपी के कानपुर में सेंट्रल बैंक के लॉकर से मंगलवार को एक और व्यापारी के 27 लाख रुपये के जेवर गायब हो गए. एक महीने में इस बैंक के लॉकर से जेवर गायब होने की यह चौथी घटना थी.

लॉकर से चोरी हुए गहने, व्यापारी की पत्नी हुई बेहोश लॉकर से चोरी हुए गहने, व्यापारी की पत्नी हुई बेहोश
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • सेंट्रल बैंक के लॉकर से फिर जेवर गायब
  • व्यापारी के 27 लाख के जेवर हुए गायब

UP News: यूपी के कानपुर में सेंट्रल बैंक से खाताधारकों के लॉकर से जेवर गायब होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. एक और व्यापारी के लॉकर से करीब 27 लाख रुपये के जेवर गायब हो गए. यह एक महीने में इस बैंक के लॉकर से जेवर गायब होने की चौथी घटना है. इस बैंक में ज्यादातर व्यापारियों के ही लॉकर हैं, इसलिए व्यापार मंडल के नेताओं ने ब्रांच में पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

Advertisement

व्यापार मंडल के लोगों ने बैंक मैनेजर पर कई सवाल दाग दिए. उन्होंने बैंक मैनेजर से पूछा कि आखिर व्यापारी के लॉकर से जेवर कैसे गायब हो गए. तो वहीं किरानी व्यापारी पंकज गुप्ता के बैंक लॉकर से 27 लाख के जेवर गायब होने से उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. वह काफी परेशान नजर आए. उनकी पत्नी निधी बैंक में ही बेहोश हो गई. 

दरअसल, बैंक के लॉकरों से लगातर जेवर गायब होने की सूचना पर पंकज गुप्ता अपनी पत्नी निधि गुप्ता के साथ मंगलवार को लॉकर चेक करने के लिए बैंक पहुंचे थे. इसके बाद मनोज गुप्ता ने अपना बैंक लॉकर खुलवाया, तो वह खाली निकला. इसके बाद उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. पूरे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पकंज गुप्ता का आरोप है कि उनके जीवन भर की कमाई के गहने लॉकर में रखे, जो गायब हो गए. 

Advertisement

सेंट्रल बैंक की इस ब्रांच से अबतक चार लोगों के लाखों के जेवर गायब हो चुके हैं, जिनमें मंजू भट्टाचार्या, सीता गुप्ता, शकुंतला पोद्दार और निधि गुप्ता शामिल हैं. लॉकर से जेवर गायब होने की सूचना पर लखनऊ से रीजनल मैनेजर एसके गुप्ता खुद बैंक में जांच करने पहुंचे. पुलिस के साथ उन्होंने लॉकर रूम में जाकर चेक किया. जब उनसे पूछा गया कि जिनके जेवर गायब हुए हैं उसमें क्या बैंक की कोई जिम्मेदारी नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही, जिनके जेवर गायब हुए हैं वो एफआईआर करा दें. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement