Advertisement

हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, कुलपति से विधायक तक बने शिकार

कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने एक बड़े हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो कि सूबे की बड़ी हस्तियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया करता था. उनसे लाखों रुपए ऐंठता था. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके नाम मैसूर निवासी संतोष और पुट्टाराजू हैं.

राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाने में तैनात हैं पुलिस इंस्पेक्टर... राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाने में तैनात हैं पुलिस इंस्पेक्टर...
सगाय राज
  • बंगलुरु,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

कर्नाटक पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने एक बड़े हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो कि सूबे की बड़ी हस्तियों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया करता था. उनसे लाखों रुपए ऐंठता था. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके नाम मैसूर निवासी संतोष और पुट्टाराजू हैं. इस रैकेट की एक लड़की भी गिरफ्तार हुई है, जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है.

Advertisement

मैसूर के चामराजा निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक हरीश गौड़ा की शिकायत के बाद इस हनी ट्रैप रैकेट के बारे में पुलिस ने जांच शुरू किया था. विधायक हरीश गौड़ा ने सीसीबी यानी सेंट्रल क्राइम ब्रांच को बताया था कि इस गिरोह ने उन्हें ब्लैकमेल करते हुए करोड़ों रुपए की मांग की है. यह गिरोह प्रभावशाली हस्तियों को अपना निशाना बनाता था. हर गतिविधियों पर नजर रखता था.  

यहां तक कि उनका शिकार किस समय कहां आ-जा रहा है, किस होटल में कब ठहर रहा है, किस रूम को बुक करा रहा है, ये सारी जानकारियां हासिल कर लेते थे. इसके बाद होटल का कमरा खाली किए जाने के बाद उसे खुद बुक करते थे. उसमें स्पाई कैमरे लगा दिया करता था. इसके बाद शुरू होता था हनी ट्रैपिंग का खेल, जिसमें एक लड़की वीआईपी लोगों को अपने जाल में फंसाती थी.

Advertisement

उनके साथ होटल के उन्हीं कमरों में जाती थी. यहां शारीरिक संबंध बनाए जाने के दौरान आरोपी स्पाई कैमरों से सबकुछ रिकॉर्ड कर लेते थे. इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू करते थे. अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग करते थे. उनके शिकार विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर नेता और अधिकारी तक बन चुके हैं. 

बताते चलें कि पिछले साल भी कर्नाटक पुलिस ने एक बड़े हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था. इस गिरोह की महिलाएं पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दोस्ती करती थी. उन्हें अपनी बातों में फंसाकर मिलने के लिए राजी करती थी. तय जगह पर मुलाकात के दौरान महिला पीड़ित के साथ हमबिस्तर होती थी. महिला के दोस्त उनकी अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया करते थे. 

इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल किया जाता और उनसे मोटी रकम वसूली जाती थी. बंगलुरु के पुटेनहल्ली पुलिस स्टेशन में हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने का मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 348 और 420 में केस दर्ज किया था. गिरोह की सरगना नेहा उर्फ मेहर महाराष्ट्र की, जबकि उसके साथी कर्नाटक के थे.

हनी ट्रैप के शिकार एक युवक ने बताया था कि नेहा के साथ उसकी मुलाकात टेलीग्राम पर हुई थी. इसके बाद दोनों की बातें होना शुरु हो गई. इसी दौरान एक दिन नेहा ने उसे एक घर में मिलने के लिए बुलाया. पीड़ित वहां पर चला गया. दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बने. इस दौरान आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए. उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement