Advertisement

Kanpur: दो पक्षों के बीच झड़प में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों को हंगामा

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस प्रसाशन ने मृतक पिंटू के परिजनों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.

पुलिस बल ने फ्लैगमार्च किया (फोटो आजतक) पुलिस बल ने फ्लैगमार्च किया (फोटो आजतक)
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • सुबह से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
  • डीआईजी ने हालात का जायजा लिया

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुबह से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. 

पुलिस प्रसाशन ने मृतक पिंटू के परिजनों से बात कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. मगर लोग मानने को तैयार नहीं हुए. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सुबह से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. 

Advertisement

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 

डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल क्षेत्र में लगातार फ्लैगमार्च कर रहा है. पुलिस किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है. पुलिस का कहना है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.  

देखें: आजतक LIVE TV

डीआईजी ने बताया कि हालात पूरी तरह सामान्य हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल और पीएसी तैनात कर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपीयों की तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो आरोपियों के खिलाफ एएसए की कार्रवाई होगी.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement