Advertisement

महाराष्ट्र में नकली सोना गिरवी रखकर ठगे चार लाख, दो अरेस्ट

ठाणे पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने नकली सोना गिरवी रखकर 4 लाख रुपये का लोन लिया था. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने बदलापुर शहर में मुथूट फिनकॉर्प की शाखा से इसके बदले 4,38,500 रुपये का कर्ज लिया था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • ठाणे ,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • पुलिस ने दो शातिर ठगों को किया गिरफ्तार
  • नकली सोना गिरवी रखकर लिया चार लाख का लोन

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से नकली सोने के जेवर गिरवी रखकर एक गोल्ड लोन कंपनी से चार लाख रुपये से ज्यादा का लोन लेने का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी पुलिस द्वारा बुधवार को दी गई है. बताया जा रहा है कि दो लोगों ने पिछले साल सितंबर और अक्टूबर महीने के बीच सोने के जेवर गिरवी रखे थे. जिसके बाद बदलापुर शहर में मुथूट फिनकॉर्प की शाखा से इसके बदले 4,38,500 रुपये का कर्ज लिया था.

Advertisement

जांच के बाद पता चला कि गिरवी पर रखा जेवर नकली है, ऐसे में कंपनी के शाखा प्रबंधक ने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि बदलापुर पुलिस ने मंगलवार को योगेश जाधव और साहिल के रूप में दो आरोपियों की पहचान की है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

नकली सोना गिरवी रखकर लिया कर्ज 

इससे पहले की भी कई मौकों पर इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस का कहना है कि कंपनी की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. दो लोगों को पहचान कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह की वारदात को को कितनी बार अंजाम दे चुके हैं. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे डिस्ट्रिक्ट की को-ऑपरेटिव बैंक में 2 करोड़ का फर्जी गोल्ड लोन घोटाला हुआ था. इस घोटाले को पति-पत्नी ने बैंक मैनेजर और गोल्ड वैल्यूअर  मिलीभगत से अंजाम दिया गया था. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement