Advertisement

विदेश के हसीन सपने दिखाकर ठगी, जाली दस्तावेज के साथ नौकरी की आस में अमेरिकी एंबेसी पहुंच गए पीड़ित

दिल्ली पुलिस ने ऐसे ठगों के खिलाफ एफआईआर की है जिन्होंने विभिन्न राज्यों में लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की. पीड़ितों को ठगी का पता तब चला जब वह नौकरी के फर्जी दस्तावेजों के साथ अमेरिकी एंबेंसी में पहुंचे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

अमेरिका में नौकरी का झांसा देकर भारतीय और नेपाली नागरिकों को ठगने वाले साइबर ठगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर एमेरिकी एंबेसी के सुरक्षा अधिकारी की तरफ से दर्ज कराई गई है. जिसमे कहा गया है की ऑनलाइन वीजा और नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471/120B यानी ठगी के साथ अपराधिक षडयंत्र रचने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

फर्जी दस्तावेज लेकर एंबेसी पहुंचे थे पीड़ित
इस ठगी की जानकारी एंबेसी को तब हुई जब अक्टूबर 2023 से अचानक से भारतीय और नेपाली नागरिक अमेरिकी एंबेसी में जाली दस्तावेज लेकर पहुंच गए और बताया की उन्हे कनाडा, पोलैंड या फिर दूसरे देश में नौकरी मिली है. सबने एंबेसी यही बताया की उन्हे बोला गया है की एंबेसी में उन्हे एक शख्स मिलेगा और वो कागजी कार्रवाई करवाएगा. एंबेसी की तरफ से पुलिस को हर आने वाले की डिटेल भी शेयर की गई है.

यह भी पढ़ें: Navi Mumbai Crime: लोन लेने के चक्कर में लाखों की ठगी का शिकार बने 32 लोग, आरोपी पैसा लेकर फरार

इस तरह की जाती थी ठगी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पीड़ितों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते. अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपी सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर विज्ञापन देते. फिर मिलने के लिए बुलाते. करीब तीन पीड़ितों को चंडीगढ़ और मोहाली में बुलाया गया था. वहां पर एक एजेंट से उनकी मुलाकात हुई ताकि किसी को शक न हो. इस दौरान एजेंट सामने वाले की शिक्षा के आधार पर नौकरी की बात कहता और फिर दो लाख से दस लाख की मांग की जाती. एक बार रकम मिलने के बाद एजेंट गायब हो जाता.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच
सिर्फ अक्टूबर महीने में एंबेसी पहुंचने वालों में हैदराबाद के अहमदुल्ला खान, चंडीगढ़ की आरती, गुजरात के जयंती लाल, नेपाल के अजय कुमार शामिल है. लोगों को महीने का वेतन ढाई लाख रुपया से लेकर पांच लाख की मिलने की बात की जाती. किसी से कहा गया कि उन्हें कनाडा में नौकरी मिली है तो किसी को कहा जाता कि उसे पोलैंड में जॉब मिल गई है.

यह भी पढ़ें: PhonePe पर कैशबैक दिलाने के नाम पर ठगी, QR भेजकर देते थे वारदात को अंजाम, 6 साइबर बदमाश अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पांच फरवरी को केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस सोशल मीडिया में जारी जाली विज्ञापन के जरिए आरोपियों की तलाश में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement