
हरियाणा के पंचकूला स्थित बरवाला की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पर केमिकल अटैक का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही चंडी मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को बरवाला के पीएचसी में उपचार के लिए पहुंचाया. किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस द्वारा केमिकल फेंकने वाले युवक को हिरासत में लिए जाने की बात भी कही जा रही है. मामले की जांच जारी है.
दरअसल, चंडी मंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़की पर केमिकल अटैक हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में किशोरी को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. यहां पर उसका इलाज जारी है. बताया गया है कि किशोरी बुरी तरह से झुलसी है.
बताया गया है कि किशोरी पर केमिकल फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि, किसी भी पुलिसकर्मी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. वहीं, इस घटना के बाद से बरवाला में हड़कंप मचा गया है. फिलहाल पुलिस पीड़िता के होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे उसका बयान लिया जा सके.