Advertisement

राजस्थान: सफाई करते वक्त केमिकल ड्रम में गिरी चिंगारी, धमाके में 3 बच्चों सहित 5 झुलसे

धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में केमिकल का ड्रम फटने से बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में जयपुर रेफर किया गया है.

केमिकल ड्रम में आग लगने से धमाका केमिकल ड्रम में आग लगने से धमाका
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • केमिकल ड्रम में आग लगने से धमाका
  • 3 बच्चों सहित 5 झुलसे, सभी की हालत गंभीर

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक परिवार का दीपावली का त्योहार गमगीन माहौल में बदल गया. धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में केमिकल का ड्रम फटने से बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में जयपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. 

Advertisement

केमिकल ड्रम फटने से कई घायल 

इलाके के लोगों का कहना है कि करण सिंह घरेलू काम के लिए केमिकल का खाली ड्रम खरीदकर घर लाया था. ड्रम के अंदर कैमिकल लगा हुआ था. करण सिंह ड्रम की सफाई कर रहा था और परिवार के लोग आसपास खड़े हुए थे. तभी करण सिंह की छोटी बच्ची चूल्हे से जलती हुई लकड़ी ले कर इधर-उधर घूम रही थी. तभी एक छोटी सी आग की चिंगारी ड्रम के अंदर पहुंची तो जोरदार धमाका हुआ और इस धमाके में घर के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए. 

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी घायलों को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन सभी घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं. केमिकल का ड्रम फटने की घटना से गांव मरैना में सन्नाटा पसर गया है. दीपावली के त्योहार की खुशियां गमगीन माहौल में बदल गई है. 

Advertisement

पुलिस ने घटना की जांच शुरू की 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. झुलसने वालों में अशोक (45), पुत्रा शिवचरण, भूपेंद्र (4) पुत्र अशोक, शिवानी (3) पुत्री अशोक, हेमेंद्र (7) पुत्री करण और पड़ोसी किशोर जारेश (17) पुत्र रामवीर शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement