Advertisement

Bareilly News: शराब में पानी समझकर मिलाया केमिकल, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

बरेली में तीन युवकों ने शराब में पानी की जगह गलती से केमिकल मिला लिया. जिसे पीने एक की मौत हो गई और दो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूपकिशोर और उसका चचेरा भाई रामेन्द्र थाने के पास फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं. जहां उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को बुलाकर शराब पी थी. इन्होंने गलती से डेयरी में दूध को ज्यादा देर तक सुरक्षित रखने वाला केमिकल मिला लिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन युवकों ने शराब में गलती से पानी की जगह केमिकल मिलाकर पी लिया. जिससे एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.  

Advertisement

थाना मीरगंज के मालीपुरा में रहने वाला भूपकिशोर और उसका चचेरा भाई रामेन्द्र थाने के पास फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं. जहां उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को बुलाकर शराब पी थी. यह घटना गुरुवार करीब आठ बजे हुई. युवकों ने गलती से  डेयरी में दूध को ज्यादा देर तक सुरक्षित रखने वाला केमिकल मिला लिया था. जो फ्री में एक बोतल में रखा हुआ था. उन्हें लगा कि यह ठंडे पानी की बोतल है और शराब में मिला लिया. जिसे पीने से तीनों की हालत बिगड़ गई और रामेंद्र की मौत हो गई. वेदराम और भूपकिशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालात नाजुक बताई जा रही है.

वेदराम ने पुलिस को बताया कि फ्रीज से जिस बोलत को निकाला था उसमें से केमिकल की गंद नहीं आ रही थी. इसलिए उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं लगा कि यह पानी है या केमिकल. उन्होनें तुरंत ही शराब में मिलाया और पी गए. बस थोड़ी देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

सीएचसी के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉक्‍टर अमित कुमार ने बताया कि रामेंद्र को जब तक अस्‍पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ठेले पर बैठकर ही शराब पी रहे थे. पानी खत्‍म उन्‍होंने अपने एक दोस्‍त को दुकान से पानी लाने के लिए भेजा. उसने फ्रिज से पानी के बजाय प्रिजर्वेटिव ले आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement