Advertisement

Chhattisgarh: मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP जिलामंत्री का शव मिला, हत्या की आशंका

जगदलपुर में बीजेपी जिलामंत्री बुधराम कतराम का शव संदिग्ध अवस्था में घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला. शव को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बुधराम की हत्या की गई है. पीड़ित परिवार ने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि उनका शव सड़क के किनारे मिला.

सड़क किनारे पड़ा मिला बीजेपी जिलामंत्री बुधराम कतराम का शव सड़क किनारे पड़ा मिला बीजेपी जिलामंत्री बुधराम कतराम का शव
सुमी राजाप्पन
  • जगदलपुर,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीजेपी जिलामंत्री बुधराम कतराम का शव संदिग्ध अवस्था में घर से करीब दो किमी दूर सड़क किनारे पड़ा मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को उठाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

बीजेपी नेता बुधराम कतराम के सिर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं. जिसके बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. बता दें, बुधराम ने 2004-2005 में बीजेपी ज्वाइन की थी. वह पंचायत के सचिव भी रह चुके हैं और उनकी पत्नी भी सरपंच के पद पर हैं. विधायक राजमन बेजाम ने बताया कि सड़क पर जूते पड़े मिले हैं. उससे आधा किमी दूरी पर शव मिला है. ऐसे में आशंका है कि उनकी हत्या की गई है. जिसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है.

Advertisement

पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधराम सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गई. परिजनों ने परेशान होकार स्थानीय चौकी गुमशुदी का मामला दर्ज कराया. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों से पता चला कि बस्तानार में सड़क के पास उनका  शव पड़ा है.

इस मामले पर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली थी. अभी मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने किसी पर भी हत्या का शक जाहिर नहीं किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की चेक किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement