Advertisement

53 साल के सब इंस्पेक्टर को हुआ प्यार, प्रेमिका के इलाज में खर्च होने लगे रुपये तो पीट-पीटकर मार डाला

बालोद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 53 साल के सब इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया. बता दें कि महिला के पति की मौत के बाद वह अनुकंपा नियुक्त हुई थी. इसके बाद ही आरोपी से महिला की जान पहचान हुई. फिर, दोनों में नजदीकी बढ़ने के साथ प्यार परवान चढ़ गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
aajtak.in
  • बालोद,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद में 53 साल के मंडी सब इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन ने अपनी प्रेमिका की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दिया. उसने इस राज को छुपाने के लिए फर्श पर लगे खून को साफ कर दिया. घटना की जानकारी जब मकान मालिक को लगी, तो उन्होंने बालोद सिटी पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के बताने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर गंगाधर टंडन को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है. 

Advertisement

काम करने के दौरान हुआ प्यार

मामला पांडेपारा का है. दरअसल, आरोपी गंगाधर टंडन बालोद जिला में मंडी उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ था. उसका वर्तमान में कवर्धा जिला ट्रांसफर हो गया है. बालोद में काम करने के दौरान ही सीमा धनगुन से प्यार हो गया. बता दें कि महिला के पति की मौत के बाद वह अनुकंपा नियुक्त हुई थी. इसके बाद ही आरोपी से महिला की जान पहचान हुई. 

इलाज में रुपये खर्च होने पर प्रेमिका की हत्या

फिर, दोनों में नजदीकी बढ़ने के साथ प्यार परवान चढ़ गया. इसके बाद से दोनों एक मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रहने लगे थे. इसी बीच महिला की सेहत खराब रहने लगा. उसके इलाज में भी अधिक रुपये खर्च होने लगे. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी होने लगा. इसके बाद प्रेमी ने रविवार को इलाज में रुपये खर्च होने की वजह से प्रेमिका की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी.  

Advertisement

आरोपी के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल- पुलिस
 
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने बताया कि मृतिका सीमा धनगुन बीमार रहती थी और इलाज में अधिक पैसे खर्च होने को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. 4 जून की रात भी विवाद हुआ, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी मंडी उपनिरीक्षक ने लाठी-डंडे और हाथ मुक्के से पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दिया. फिलहाल, आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.

(रिपोर्ट- किशोर साहू)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement