Advertisement

बांदा: दो बच्चे चोरी होने की सूचना से मचा हड़कंप, लोगों ने की आरोपियों की धुनाई

बांदा जिले में बच्चा चोरी की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. बिना देर किए लोगों ने चोरों को पकड़ लिया और जमकर पीटा. पुलिस का कहना है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिली थी एक व्यक्ति 2 बच्चों को लेकर कहीं जा रहा था. तत्काल सूचना पर उसे पकड़ लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

यूपी के बांदा जिले में रविवार शाम बच्चा चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए चोरों को पकड़ लिया और जमकर पीटा. इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर बच्चे को परिवार को सौंपा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

मामला शहर कोतवाली के पॉश इलाके मर्दन नाका का है. यहां रविवार शाम कुछ अज्ञात लोग मोहल्ले में खेल रहे 2 बच्चों को बाइक पर बैठाकर भागे. इसकी सूचना मिलते ही लोग हरकत में आ गए और बच्चों की खोजबीन शुरू की. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. इसी बीच चोरों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया. इसके बाद सभी की जान में जान आई.

इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी एक बच्चे ने बताया कि 3 से 4 लोग मोहल्ले से 2 बच्चों को चोरी करके बाइक से ले जा रहे थे. उनके पास तलवार थी. लोगों का दावा है कि ये लोग बच्चा चोर गैंग के सदस्य हैं.

मामले को लेकर DSP अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में सूचना मिली थी एक व्यक्ति 2 बच्चों को लेकर कहीं जा रहा था. तत्काल सूचना पर उसे पकड़ लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement