Advertisement

गर्लफ्रेंड ने रखी शर्त तो 15वें फ्लोर से फेंक अपने बच्चों को मार डाला, मौत की सजा

चीन में एक पिता ने अपने ही बच्चों को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बिल्डिंग से फेंककर मार डाला. दरअसल, उसकी गर्लफ्रेंड उस शख्स की पूर्व पत्नी के बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहती थी. कोर्ट ने दोनों को मौत की सजा सुनाई है.

झांग बो और उसकी गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन. झांग बो और उसकी गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के लिए मार डाले अपने बच्चे
  • चीन के एक कोर्ट ने दोनों को सुनाई मौत की सजा

चीन में एक पिता और उसकी प्रेमिका को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. दरअसल, इस शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए अपने ही दो बच्चों को बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से गिराकर मार डाला था. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि शख्स की प्रेमिका दूसरी महिला के बच्चों को नहीं पालना चाहती थी.

'डेली मेल' में छपी एक खबर के मुताबिक, पिछले साल 2 नवंबर को चीन के चोंगकिंग नगर पालिका में टावर ब्लॉक से दो छोटे बच्चे गिरने की खबर सामने आई थी. दोनों बच्चों की पहचान दो साल की झांग रुइशू और एक साल के झांग यांगरुई के रूप में हुई. रुइशू की मौत बिल्डिंग से गिरते ही हो गई. जबकि यांगरुई की मौत कुछ समय बाद हुई. पुलिस ने पता लगाया कि ये दोनों बच्चे 27 वर्षीय झांग बो नामक शख्स के हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि झांग बो का अपनी पत्नी के साथ तलाक हो चुका था और वह अपनी गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन के साथ शादी करना चाहता था. लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके दोनों बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया था. वह काफी दिनों से उसे उन बच्चों से अलग होने के लिए भी कह रही थी. उसने झांग बो से ये भी कहा था कि जब तक वो अपने बच्चों से अलग नहीं होगा, तब तक वह उससे शादी नहीं करेगी.

झांग बो के दोनों बच्चे झांग रुइशू और झांग यांगरुई.

झांग बो की पूर्व पत्नी चेन मेइलिन ने बताया कि उसने शादीशुदा होकर भी ये चेंगशेन को गर्लफ्रेंड बनाया. फिर उसकी खातिर चेन को तलाक दे दिया. हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया था कि बेटी की कस्टडी उसकी मां को दी जाएगी. जबकि बेटे की कस्टडी उसके पिता को तब तक दी जाएगी जब तक कि वह 6 साल का नहीं हो जाता.

Advertisement

जैसे ही यह बात उसकी गर्लफ्रेंड को पता चली तो उसने उसे बच्चों से अलग होने के लिए कहा. एक दिन जब दोनों बच्चे झांग बो के पास थे तो उसकी गर्लफ्रेंड गुस्सा हो गई लाइव वीडियो कॉल पर उसने अपनी कलाई काट दी. इससे झांग बो इतना परेशान हो गया कि गुस्से में आकर उसने अपने दोनों बच्चों को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि झांग ने उनके सामने पहले तो झूठ बताते हुए कहा कि जब उसके बच्चे बिल्डिंग से गिरे तो वह उस समय सो रहा था. बाद में उसने पुलिस के सामने रोने का भी नाटक किया. लेकिन कड़ी पूछताछ में झांग बो ने सब कुछ कबूल लिया. 28 दिसंबर को कोर्ट ने झांग बो और उसकी गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन को मौत की सजा सुनाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement