Advertisement

Deoria: मंदिर में चढ़ावे पर दावेदारी... दानपात्र पर करा दी बेल्डिंग, चले ईट-पत्थर

लाहिलपार गांव के दुर्गा मंदिर में चढ़ावे की दावेदारी को लेकर मारपीट हो गई. महंत छठठू जी महाराज दान पेटिका पर व्यक्तिगत दावा कर रहे हैं जबकि गांव के लोग विरोध करते हुए दान पेटिका पर अपना हक जताते हैं.

मंदिर के महंत और ग्रामीणों में झड़प मंदिर के महंत और ग्रामीणों में झड़प
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • चढ़ावे पर महंत छठठू महाराज कर रहे है अपना दावा
  • मंदिर की जमीन राजस्व विभाग के नाम है दर्ज

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंदिर के दानपात्र पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर ईट-पत्थर चले. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में थाना बरियारपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. 

लाहिलपार गांव में दुर्गा मां का मंदिर है. मंदिर की जमीन राजस्व विभाग के नाम से दर्ज है. यहां महीने में लाखों रुपये का चढ़ावा आता है. मंदिर की देखरेख छठठू जी महाराज कर रहे है. लाहिलपार गांव के लोग भी मंदिर समिति के सदस्य हैं. महंत छठठू जी महाराज दान पेटिका पर व्यक्तिगत दावा कर रहे हैं. मन्दिर के बाहर मुख्य सड़क पर लगे दानपात्र को बेल्डिंग करवा दिया गया.  इससे कोई छेड़छाड़ न करे. इसका मन्दिर समिति और गांव के लोगों ने विरोध किया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस पहुंचने पर दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल गया.

Advertisement

डीआईजी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा का कहना है कि बरियारपुर थाना के लाहिलपार गांव में दो पक्षों में तीन-चार दिन पहले मारपीट हो गई थी. दावेदारी को लेकर के दोनों पक्ष दान पेटिका पर अपना हक जताते हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़े...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement