
यूपी के बागपत जिले के बड़ौत कस्बे में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. विवाद चाट की दुकान पर ग्राहक बैठाने को लेकर शुरू हुआ था, जो बीच बाजार में महासंग्राम में बदल गया.
दरअसल, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में दो चाट की दुकानें एक साथ बराबर-बराबर में हैं. सोमवार को यहां ग्राहक बैठाने को लेकर पहले दोनों दुकानदारों में कहासुनी हुई, उसके बाद देखते-देखते दोनों पक्षों के दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए और जबरदस्त संघर्ष हुआ.
लगभग 5 मिनट तक दोनों पक्षों के लोगों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई और इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी फैल गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कराया और घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोगों को साथ ले गई.
वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्विटर पर इस खूनी संघर्ष को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. किसी ने योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया तो किसी ने तंज भरे लहजे में घटना को लठ मार होली बताया. कांग्रेस नेता अनुज शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कानून व्यवस्था मुक्त आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश...