Advertisement

कोचिंग टीचर को पहले सरेराह पीटा, फिर रस्सी से बांधकर ले गए थाने...छात्रा से छेड़छाड़ का मामला

MP News: श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे में गणित विषय पढ़ाने वाले एक टीचर ने कोचिंग की चाबी मंगवाने के बहाने छात्रा को अकेली पाकर छेड़छाड़ कर दी. जिसको अन्य छात्रों ने देख लिया और सूचना पीड़ित छात्रा के परिजनों को फोन करके दे दी. मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों टीचर को पीटते हुए रस्सी से बांधकर थाने ले गए.

कोचिंग टीचर को ई-रिक्शा पर बांधकर ले जाते छात्रा के परिजन. कोचिंग टीचर को ई-रिक्शा पर बांधकर ले जाते छात्रा के परिजन.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि कोचिंग का ही टीचर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने पहले तो सरेराह  टीचर  की जमकर खैर-खबर ली और फिर उसे रस्सी से बांधकर थाने ले गए. घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं, मामले ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

घटनाक्रम श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के मंडी क्षेत्र में संचालित कोचिंग का है. जहां गणित विषय यानी मैथेमेटिक्स  के टीचर ने एक छात्रा के साथ कोचिंग की चाबी मंगवाने के बहाने अकेला बुलाकर छेड़छाड़ कर दी. जिसको अन्य छात्रों ने देख लिया और सूचना छात्रा के परिजनों को फोन कर दे दी. 

इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पहले शिक्षक की जमकर मारपीट कर दी, फिर उसे रस्सियों से बांधकर थाने लेकर पहुंच गए.आरोपी शिक्षक बीआरसी कार्यालय में आउटसोर्स पर डाटा एंट्री ऑपरेटर भी है और वह कोचिंग में मैथेमेटिक्स  पढ़ाता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पर भीड़ के बीच कुछ लोग एक शख्स को  पीट रहे हैं. उसे रस्सियों से भी बांधा गया है और फिर ई-रिक्शा से थाने ले जा रहे हैं. 

Advertisement

रविवार शाम थाने में महिला उपनिरीक्षक ना होने से एफआईआर दर्ज होने में कई घंटे की देरी हुई. लेकिन सोमवार सुबह आरोपी शिक्षक उपेंद्र जाटव के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया.

विजयपुर थाना टीआई महेश शर्मा का कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी ने कोचिंग की चाबी वापस मंगवाने के बहाने छेड़छाड़ कर दी थी. Video:-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement