Advertisement

कोयंबटूर: जांच के बहाने ट्रांसजेंडर का यौन शोषण, कॉन्स्टेबल सस्पेंड

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर एक ट्रांसजेंडर से दुर्व्यवहार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. मामला दर्ज होने के बाद कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Police Constable Police Constable
अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • पुलिस कॉन्स्टेबल पर ट्रांसजेंडर से यौन शोषण का आरोप
  • निलंबित किया गया पुलिस कॉन्स्टेबल

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर एक ट्रांसजेंडर के साथ दुर्व्यवहार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करने के लिए रेस कोर्स पुलिस स्टेशन गई गई ट्रांसडेंडर को हेड कॉन्स्टेबल ने उल्टा सीधा बोला और शारीरिक रूप से परेशान किया.

आरोप है कि कॉन्स्टेबल मूवेंडन वेलपरी मोबाइल चोरी से जुड़ी जांच के बहाने शिकायतकर्ता के घर गया. यहां उसने महिला से साथ अभद्र व्यवहार किया और उसका यौन शोषण भी किया. मूवेंडन वेलपरी पर आरोप है कि वह इस दौरान नशे की हालत में था. ट्रांसजेंडर ने बाद में रेस कोर्स पुलिस में एक और शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

मामला सामने आने के बाद पुलिस उपायुक्त टी जयचंद्रन ने मंगलवार शाम को रेसकोर्स थाने से जुड़े इस पुलिस हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. एक ट्रांसजेंडर के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में उसपर मामला दर्ज किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया. उपायुक्त जयचंद्रन ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 294 (बी) और 18 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement